मोदी पर भड़की प्रियंका गाँधी , बोलीं – मुझे भी जेल में डालो

प्रियंका गाँधी ( Priyanka Gandhi ) ने देश के प्रधानमंत्री को कायर कह दिया है उन्होंने कहा कि मुझपर भी केस लगा दो , मुझे भी जेल ले जाओ …लेकिन सच्चाई तो यही है कि देश का प्रधानमंत्री , कायर है ! डरपोक है.. और इस देश का लोकतंत्र खतरे में है

प्रियंका ने गाँधी की कांग्रेस सत्याग्रह की शुरुवात
दोस्तों राहुल गाँधी की संसदी चली गई है,.. लेकिन कांग्रेस ने अभी हार नहीं मानी है ! अब राजनितिक मैदान में प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) उतर आई है….प्रियंका ने महात्मा गाँधी की समाधी से कांग्रेस सत्याग्रह की शुरुवात कर दी है..अपने इस स्तायाग्रह से प्रियंका गाँधी ( Priyanka Gandhi ) केंद्र सरकार से लेकर, अडानी और तो और पत्रकारों पर भी बरस पड़ी …उन्होंने कहा जिस संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान होता है, जहाँ शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को मीर जाफर बोला जाता है…..मेरे पूरे परिवार का अपमान होता है, पूरे के पुरे कश्मीरी समाज के रिवाज का अपमान होता है, लेकिन इसके बाद भी इनपर कोई भी मुकदमा नहीं होता !

याद दिलाया 32 साल पुराना किस्सा

प्रियंका ने 32 साल पुराना वो किस्सा भी याद दिया जब फूलों से लदी एक ट्रक में उनके पिता यानि के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का शव लाया जा रहा था …तब राहुल गाँधी तीन मूर्ति से लेकर कड़ी धूप में पिता के जनाजे के पीछे-पीछे चलते-चलते यहां पहुचे थे । उन्होंने बताया जहाँ आज वो सत्याग्रह कर रहे हैं, उसी जगह से 400-500 मीटर दूर…उनके शहीद पिता का अंतिम संस्‍कार राहुल गाँधी ने किया।’

प्रियंका ने मीडिया को ज़िम्मेदारी याद दिलाई

जिस तरह पहले राहुल गाँधी ने प्रियंका ने भी मीडिया को उनकी ज़िम्मेदारी याद दिलाते हुए कहा कि मुझे पता है कि मीडिया पर कितना दबाव है , मुझे पता है कि खबर के लिए आपको लाइन भेजी जाती है , लेकिन इस देश का लोकतंत्र खतरे में है, इसे बचाना अब आपकी ज़िम्मेदारी है !

अडानी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा

इसके साथ ही प्रियंका ने अडानी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए पूछ लिया कि ‘आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए? अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं। …आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं। ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं।

देश के प्रधानमंत्री ‘कायर’ हैं

प्रियंका गाँधी की दहाड़ इस बार इतनी तेज़ थी कि इसकी प्रधानमंत्री भी बच नहीं पाए, वो बोली ‘ सच्चाई यही है कि देश का प्रधानमंत्री कायर है। अपनी सत्ता के पीछे छिपा हुआ है। अहंकारी है और इस देश की बहुत पुरानी परंपरा है, हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है।’

राहुल को पप्पू बोलने पर भी भड़की प्रियंका

दोस्तों राहुल गाँधी की इमेज को निशाना बनाने के लिए उनके विरोधी अक्सर उन्हें पप्पू पप्पू कहते रहते है,…ऐसा करने के लिए राहुल के बयानों को काट छांट के भी दिखाया जाता है ! इस बात पर अब प्रियंका गाँधी भी खुल कर बोल दी हैं उन्होंने कहा सरकार सिर्फ झूठ बोलकर जनता का ध्यान भटका रही है…ये लोग राहुल गांधी को आप पप्पू बुलाते हैं, जबकि वो इतने बड़े संस्थानों में पढ़े हैं। अब आपको पता चल रहा है कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, इनके साथ तो लाखों लोग चल रहे हैं, फिर संसद में राहुल ने ऐसे सवाल उठाए कि ये लोग घबरा गए, सरकार के पास अबइसका जवाब तक नहीं था ”

सरकार से पूछा ये सवाल

सत्याग्रह में प्रियंगा गाँधी ( Priyanka Gandhi ) ने सिर्फ राहुल की गिरफ्तारी के बारे में ही नहीं बोला बल्कि जनता के उन मुद्दों पर भी सरकार से सवाल पूछे जो अडानी और ed जैसे मुद्दों के पीछे कही न कही दबते जा रहे हैं , प्रियंका ने कहा कि अब वक्त आ गया है इनको जवाब देने का कि इस देश में इतनी महंगाई क्यों है? जनता को एक हजार का सिलेंडर मिल रहा है और उनकी संपत्ति सिर्फ एक आदमी के हवाले की जा रही है।

आप इतने काम कर सकते हो लेकिन एक सिलेंडर का दाम कम नहीं कर सकते। क्या आप अडानी को बचाने के लिए यह सबकुछ कर रहे हैं। आज पूरी सरकार एक शख्स को बचाने में जुटी है, ऐसा क्या है अडानी में… ये अडानी है कौन? आप सब उनका नाम उछलते ही खड़े हो जाते हैं।

दोस्तों अपने इस भाषण से प्रियंका गाँधी ने ये साबित करने की कोशिश की है कि ना तो किसी इस देश का विपक्ष न तो किसी तानाशाही से डरता है और न ही किसी तंत्र से