प्रियंका ने ‘योगी सरकार’ पर बोला हमला, ‘यूपी पुलिस’ ने दिया करारा जवाब, देखें कब क्या हुआ ?

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने आज शनिवार को सुबह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. मगर आज उनका ये निशाना उल्टा उन्हीं को जा लगा.

priyanka gandhi attacks yogi govt on twitter and retwitter up police
priyanka gandhi attacks yogi govt on twitter and retwitter up police

प्रियंका वाड्रा गांधी ने प्रदेश में हो रहे अपराधों की एक लिस्ट बनाकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

बस प्रियंका वाड्रा गांधी के इतना कहने पर ही योगी सरकार की पुलिस हरकत में आई और प्रियंका वाड्रा गांधी को उनके सवाल का जवाब देते हुए पिछले 2 साल की पूरी रिपोर्ट सामने रख दी. साथ ही प्रियंका को प्रदेश की पुलिस ने उनको अपराध के खिलाफ की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया है.

यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है. 2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ़्तार हुए और 81 मारे गये हैं. रासुका में प्रभावी कार्यवाही कर लगभग 2 अरब की सम्पत्ति ज़ब्त की गयी है. डकैती, हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है.

दूसरे ट्वीट में लिखा कि यूपी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के फलस्वरूप अपराधों में 20-35 % की कमी आयी है. सभी सनसनीख़ेज़ अपराधों का यथासम्भव 48 घंटे में ख़ुलासा हुआ है. प्रभावशाली अपराधियों के विरुद्ध भी कठोर पुलिस कार्यवाही अमल में लाकर क़ानून का राज स्थापित किया गया है.

ये कोई पहला मामला नहीं है जब बढ़ते अपराधों को लेकर प्रियंका ने योगी सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी वो कई बार अपराधों की लिस्ट बनाकर यूपी सरकार पर कई सवाल खड़े कर चुकी हैं.