राहुल बोले- जेब में हाथ डालिए, पता लगेगा पैसा मोदी ने निकाल लिया, प्रियंका ने कहा- ‘दुर्योधन’
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गाँधी अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. लगातार रैली पर रैली कर रहे हैं.

आज मंगलवार को प्रियंका गांधी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी कुमारी सैलजा के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा में चुनावी रैली को सम्बोधित करने पहुंचे है. दोनों ने जनता के सामने कई मुद्दे रख कर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
राहुल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन लूटकर उद्योगपतियों को दिया है. अब अपनी जेब में हाथ डालिए, बटुआ खोलिए आपको पता लगेगा कि आपके बटुए से पैसा मोदी जी ने निकाल लिया है. पांच साल पहले मोदी जी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ. जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया लेकिन उन्होंने चौकीदारी बंद कर चोरी कर ली.
राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ के बस्तर में कांग्रेस पार्टी पहली बार आदिवासी भाइयों के लिए निर्णय ले रही है कि आदिवासियों से अगर जमीन ली जाएगी तो उनसे पूछ कर ली जाएगी. लेकिन अगर आदिवासी भाई नहीं चाहेंगे तो उनसे कोई भी सरकार जमीन नहीं ले पायेगी. और अगर किसी भी उद्योगपति ने आदिवासी से जमीन ली तो उन्हें चार गुना ज्यादा जमीन का पैसा देना पड़ेगा.
उधर प्रियंका ने कहा कि लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश हो रही है. नागरिक हितों को सुरक्षित रखने वाले तंत्र से छेड़छाड़ हो रही है. साथ ही प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दुर्योधन बताया और कहा कि उन्होंने मेरे शहीद पिता का अपमान किया है, बर्दाश्त नहीं करुंगी. घमंड तो दुर्योधन का भी टूट गया था, तो पीएम मोदी क्या चीज हैं. उनका घमंड भी टूटेगा और पूरी दुनिया देखेगी.
प्रियंका ने आगे कहा कि नोटबंदी से कालाधन वापस आने की बात कहकर लोगों को लाइनों में लगा दिया, लेकिन एक रूपया कालाधन वापस नहीं आया. देश को शहंशाह की नहीं लोकतंत्र की जरूरत है. देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है. प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है.