काले टीके का ‘टोटका’ करके प्रियंका और राहुल पहुंचे थे लखनऊ

राजनीति में अपना कदम रखने के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा आज पहली बार लखनऊ आईं. और एयरपोर्ट से बाहर आते ही वे 15 किलोमीटर के मेगा रोड-शो पर सवार हो गईं. और लखनऊ से ही प्रियंका ने चुनावी बिगुल भी फूंक दिया हैं. मगर क्या एक बात पर अपने गौर किया क्या ?

priyanka gandhi and rahul gandhi lucknow road show
priyanka gandhi and rahul gandhi lucknow road show

प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी जब अपने रोडशो पर चढ़े तो दोनों ने ही अपने माथे पर काला टीका लगा रखा था. इससे तो यही पता चलता है की दोनों बहन भाई बीजेपी वालों से डरते हैं. और बीजेपी की बुरी नज़र न लग जाये इसलिए दोनों ने काला टीका लगा लिया. और रोड शो पर सवार हो गए. पूरे 5 घंटे रैली करने के बाद भी प्रियंका और राहुल दोनों के माथे से काला टीका मिटने नहीं दिया.

priyanka gandhi and rahul gandhi lucknow road show
priyanka gandhi and rahul gandhi lucknow road show

अमेरिका जैसे देश में रहने वाली प्रियंका गाँधी वाड्रा क्या जादू-टोने में विश्वास रखती हैं. या राहुल गाँधी ने यूपी को जीतने के लिए टोना कर रखा है. राहुल और प्रियंका के इस काले टीके से ये तो साबित हो गया की आज भी अंधविश्वास ज़िन्दा हैं. आज के रोड-शो में भले ही अपने इतना गौर न किया हो मगर आप तस्वीरों में ये साफ़-साफ़ देख सकते हैं.

कांग्रेस ने प्रियंका के इस रोड-शो को एक त्यौहार के रूप में मनाया. सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. पूरा लखनऊ प्रियंका गाँधी के बड़े बड़े पोस्टरों से पाट दिया गया. प्रियंका ने भी मेगा रोड-शो में हाथ हिलाकर लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. प्रियंका गांधी का रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तक गया. इस दौरान 30 जगहों पर प्रियंका गांधी का काफिला रुका.

काले टीके के साथ प्रियंका ने ये भी तय कर रखा था की पूरे रोड शो के दौरान वे कहीं कुछ नहीं बोलेंगी और हुआ भी ऐसा ही. आज इतने दूर-दूर से लोग प्रियंका को देखने और सुनने के लिए आये थे मगर लोगों की ये इच्छा पूरी न हो पाई. प्रियंका की जगह राहुल ने दो बार बोला था.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..