उत्तरप्रदेश में खाद संकट पर बवाल , ट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) मृतक किसानों के परिजनों से मिलीं .

ललितपुर में खाद संकट के बीच दो किसानों की जान जाने के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला शुरू कर दिया है ,इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) यहाँ मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंची है ,
बोरियों में कम मिल रही खाद
सरकर नाकाम हो चुकी है ,इसने किसानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है ,यह सिर्फ इन चार किसानों की बात नहीं है , बल्कि पुरे बुंदलेखंड की समस्या है ,बोरियों मे खाद की कम मात्रा भरकर दी जा रही है ,और कीमत भी बढ़ा दी है आखिर किसान क्या करेंगे ? किसानों के बहुत सरे मुद्दे है लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। उन पता है ,कि कई महीनों से किसान सड़को पर है उन्हें गाड़ी से रौंदा जा रहा है ,
प्रियंका गाँधी की पीड़ितों के परिवार से मुलाकत की
प्रियंका गाँधी ललितपुर में खाद संकट के बीच दो किसानों की जान जाने के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला शुरू कर दिया है ,इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) यहाँ मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंची है ललितपुर से पाली तहसील पहुंचकर मृतक किसानो के परिवारों से मिली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने ललितपुर , बुंदेलखंड में पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की ,कांगेस ने ट्वीट करके कहा , ‘यूपी सरकार की कुव्यवस्था से उपजी खाद की कमी के चलते लाइन में खड़े-खड़े किसानों की मृत्यु हो गई थी। सभी किसानों ने खेती के लिए भारी- भरकम कर्ज लिए थे और सरकार की नीतियों के चलते कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे थे। खाद न मिलना, मुआवजा न मिलना और फसल बर्बादी से किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही थीं।’कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ललितपुर में खाद संकट के बीच दो किसानों की जान जाने के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला शुरू कर दिया है ,इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) यहाँ मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंची है , 8 बजे गेस्ट हाऊस से पाली तहसील निवासी मृतक किसान के परिजनों से मिलने के लिए रवाना हुई थी ,
प्रियंका गाँधी कुलियों से मिली
इससे पहले कांगेस महासचिव ललितपुर में खाद संकट के बीच दो किसानों की जान जाने के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला शुरू कर दिया है ,इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) यहाँ मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंची है , ने बृस्पतिवार रात को ललितपुर जाते समय लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की,कुलियों ने उन्हें अपनी आजीविका से जुड़ी समस्याएं बताई , जिस पर प्रियंका ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।बाद में प्रियंका ट्रैन से ललितपुर के लिए रवाना हो गयी ,सपा ,बसपा और संगठन भी सरकार को घेरने में जुटे है लखीमपुर की घटना के बाद जनपद में खाद को लेकर किसानों का विरोध सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है , खाद के मुद्दे पर हो रही सियासत में सपा और बसपा के अलावा किसान संगठन भी सरकार को घेरने में लगे है
खाद न मिलने से दुखी किसान ने लगाई फांसी
खाद के लिए मची मारामारी के बीच ललितपुर में दो किसानों की मौत हो गयी है किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी परिजनों ने आरोप लगाया कि खाद न मिलने की वजह से वो हताश था, जिससे उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। जबकि, प्रशासन ने परिजनों के इस आरोप को नकार दिया। वहीं, खाद के लिए तीन दिन से कतार में लग रहे एक किसान की बीते दिन हालत बिगड़ गई थी और उसकी मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं से किसानों में खासा रोष है।