सेंट्रल जेल में कैदियों ने तड़तड़ाईं गोलियां, 4 फ़रार, 1 की मौत, DSP का सिर फूटा
पंजाब के लुधियाना में सेंट्रल जेल के दो गुटों के बीच झगड़ा बड़े विवाद में तबदील हो गया है. पहले पत्थरबाजी हुई और फिर जमकर गोलियां चलीं. मामला गुरुवार दोपहर का है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको किसी बात की परवाह नहीं है.

किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और फिर सभी ने एक दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए. थोड़ी देर बाद फायरिंग भी होने लगी. इसमें कुछ कैदी घायल हो गए. कई कैदियों ने जेल की दीवार फांद कर भागने की भी कोशिश की है. इस दौरान करीब नौ कैदी भाग निकलने में कामयाब भी हो गए थे. मगर पलिस ने उनमें से चार को पकड़ लिया है. वहीं कैदियों ने जेल में आग भी लगा दी है.
इस बीच जेल कर्मचारी और पुलिस बीच बचाव करने आई तो उन पर भी कैदियों ने हमला बोल दिया. इस समय जेल में तनाव का माहौल बना हुआ है. कैदियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. जेल के अंदर अभी भी रुक-रुुुक कर फायरिंग जारी हैैै, जिसमें डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसके साथ ही एक कैदी की मौत हो गई है. कैदियों ने डीएसपी की गाड़ी को भी फूंक दिया है.
सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त (डीसी) भी मौके पर पहुंचे हैं. और जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने एडीजीपी जेल रोहित चौधरी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी मांगी है. इस समय जेल के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. किसी को भी अंदर और बाहर आने जाने की इजाजत नहीं है. फायरिंग में मारे गए व्यक्ति की पहचान संदीप सूद के रूप में हुई है.
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस विवाद के बाद झगड़ा कर रहे कैदियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालात को काबू में करने के लिए शहर के थानों से भी पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया है.