हैप्पी बर्थ-डे: आज 49 साल के हो गए ‘राहुल गांधी’, PM मोदी ने दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. राहुल गांधी भारत के प्रसिद्ध गांधी-नेहरू परिवार से आते हैं. 19 जून 1970 को जन्में राहुल गांधी की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी 16 दिसंबर 2017 को हुई थी.

आज राहुल का 49वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है. पीएम मोदी के बधाई ट्वीट पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए लिखा कि, बधाई देने के लिए शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी. मैं उनकी सराहना करता हूं.
स्मृति ईरानी ने राहुल को सीधे तौर पर बधाई तो नहीं दी, मगर उन्होंने 8.30 पर पीएम मोदी के राहुल गाँधी के बधाई वाले ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
राहुल गांधी को उनके शुभचिंतक, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर #IAmRahulGandhi और #HappyBirthdayRahulGandhi हैशटेग ट्रेंड करने लगे. कांग्रेस ने अपने टि्वटर पर राहुल गांधी के जन्मदिन एक वीडियो शेयर किया है, जिसका टाइटल है, ‘पांच पल जब उन्होंने हर जगह भारतीयों को प्रेरित किया’
On Congress President @RahulGandhi's birthday, we look back at five moments when he inspired Indians everywhere. #HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/Clj0gJ6kqj
— Congress (@INCIndia) June 19, 2019
राहुल गांधी आज यानी बुधवार को अपना जन्मदिन भव्य तरीके से नहीं मनाएंगे. केवल पार्टी कार्यकर्ताओं और बच्चों से मुलाकात करेंगे. बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये बड़ा फैसला लिया है. उधर कांग्रेस ने राहुल के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है.
साल 2003 में राहुल गांधी राष्ट्रीय राजनीति में आए हैं. 2004 में चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ उन्होंने भारतीय राजनीति में प्रवेश की घोषणा की. वे अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़े. राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. इस बार तो राहुल अमेठी भी हार गए हैं. राहुल कांग्रेस को सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है.

वहीं अगर सियासत के जानकारों की मानें तो राहुल अमेठी के अलावा वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का कदम उठाकर एक बड़ी गलती कर चुके हैं. उनके फैसले से अमेठी की जनता में नाराजगी है. बेहतर होगा कि वे मौजूदा वक्त में पलायनवादी होने के बजाए अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह संघर्ष करें.
पार्टी ने उनकी अध्यक्षता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव जीता, जिसके बाद राजनीति में राहुल गांधी का कद और ऊंचा हो गया. लेकिन लोकसभा 2019 चुनाव में न्याय स्कीम के ऐलान के बावजूद कांग्रेस इतनी सीट भी नहीं पा सकी कि लोकसभा में उसे प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा हासिल हो सके.