बीते 100 दिन में देश ने दमदार सरकार का ट्रेलर देख लिया है, फिल्म अभी बाकी है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के शहर रांची पहुंचे हैं. यहां उन्होंने नए झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के शुभारंभ के साथ कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है.

prime minister narendra modi to visit ranchi jharkhand
prime minister narendra modi to visit ranchi jharkhand

झारखंडी लहजे में जनमानस का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद झारखंड उनमें एक है, जहां मुझे सबसे पहले जाने का मौका मिला है. योग दिवस की रिमझिम वर्षा और आयुष्‍मान भारत की लांचिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड की पहचान में एक और मील का पत्‍थर का जोड़ने का मुझे मौका मिला.

आज पूरे देश के करोड़ों किसानों के लिए पेंशन सुनिश्चित करने वाली ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ की शुरुआत भी भगवान बिरसा मुंडा की इस महान धरती से हो रही है. इसके साथ ही देश के करोड़ों व्यापारियों और स्व-रोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत भी यहीं से हो रही है. आज मुझे साहिबगंज मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने का सौभाग्य भी मिला है. ये जल मार्ग झारखंड को पूरे देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी जोड़ेगा. इस टर्मिनल से यहां के आदिवासी भाई-बहनों को, किसानों को अपने उत्पाद अब पूरे देश के बाजारों में और आसानी से पहुंच पाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय मैंने आप सब से कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था. एक ऐसी सरकार जो पहले से भी ज्यादा तेज गति से काम करेगी, एक ऐसी सरकार जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. और बीते 100 दिन में देश ने इसका ट्रेलर भी देख लिया है, लेकिन अभी फिल्म बाकी है.

देश को लूटनेवालों पर भी तेजी से काम कर रहा हूं। मैंने चुनाव में कहा था कि उन्‍हें अदालत तक पहुंचाया अब जेल तक पहुंचा रहा हूं. मुझे संतोष है कि झारखंड के 8 लाख किसानों के खाते में 250 करोड़ रुपये जमा करा दिए गए हैं. आज विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन हुआ है. नया विधानसभा भवन सिर्फ चारदीवारी नहीं है. लोकतंत्र में आस्‍था रखने वालों के लिए तीर्थस्‍थान है. मैं चाहूँगा कि झारखंड के ओजस्वी और प्रतिभावान युवा नए विधानसभा भवन को देखने ज़रूर आएं.

विकास हमारी प्राथमिकता भी है और प्रतिबद्धता भी है. ये हमारा अटल इरादा भी है. आज जितनी तेजी से देश आगे बढ़ रहा है, वो पहले कभी नहीं सोचा जा सका है. जिन्‍होंने सत्‍ता का दुरुपयोग किया वे अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं.