बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर बोले मोदी- यूपी में जीत की हैट्रिक लगी, कोई छोटी बात नहीं है
जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है. वे सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से पहुंचे, उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं.

मोदी के आने पर छतों से पुष्पवर्षा की भी तैयारी है. सड़कों की मरम्मत और साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है. सबसे पहले वे बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. फिर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर में मौजूद रहे.
इसके बाद वे पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचे. सबसे पहले मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आये और कहा कि भाजपा की इस बड़ी जीत ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है. ये केंद्र सरकार की योजनाओं का ही नतीजा था कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान किया.
योगी के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी ने काशी की जनता पर भरोसा किया और लोगों ने भी उनका भरोसा कायम रखा. योगी के नेतृत्व में जीत मिली. काशी की जनता बहुत भाग्यशाली है. व्यस्त होने के बाद भी काशी को बदला. काशी विश्व का सबसे पुराना शहर है. पांच साल में काशी बहुत बदल गई है. मोदी ने काशी का विकास किया है.
अमित शाह के बाद पीएम मोदी मंच पर आये और कहा कि कार्यकर्ताओं के आदेश का पालन कराता हूं. कार्यकर्ताओं का आदेश सिर माथे पर. काशी ने दुनिया को प्रभावित किया है. शपथ से पहले कार्यकर्ताओं का आभार, काशी को लेकर मैं निश्चिंत था. निश्चिंतता की वजह कार्यकर्ता थे. काशी की बेटियों ने स्कूटी यात्रा निकाली थी. बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था. यूपी देश की राजनीति को दिशा दे रहा है. यूपी में जीत की हैट्रिक लगी, 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है.
कल रविवार को पीएम मोदी जीत के बाद अपनी माँ का आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचे थे. मोदी ने अपने छोटे भाई पंकज मोदी के साथ यहां रायसण इलाके में रहने वाली मां से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. उसके बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव में बड़े-बड़े चुनावी पंडित गलत साबित हो गए. जब छठवें चरण के मतदान के बाद मैंने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. लेकिन मैंने देखा कि पूरे चुनाव के दौरान लोग एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे थे.
गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री खानपुर स्थित भाजपा के पुराने दफ्तर भी गए और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. उन्होंने बताया कि जब मैं इस पार्टी कार्यालय का उपयोग करता था तो शाम को पत्रकारों के साथ यहां कई विषयों पर बातें हुआ करती थीं. इस छोटे पार्टी दफ्तर से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है.