मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के नाम फाइनल, 7 बजे होगा ऐलान, देखें पूरी संभावित लिस्ट-
आज पीएम मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. तो दूसरी तरफ उनके मंत्रिमंडल में कौन रहेगा कौन नहीं इसपर भी सबकी निगाहें लगी हुईं हैं. मोदी शाम 4:30 बजे उन सांसदों से मुलाकात करेंगे, जो आज मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं.

पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार अनुभव के साथ ही युवा शक्ति नजर आएगी. पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक के बाद संभावित मंत्रियों को फोन करके पीएम मोदी से मिलने के लिए बुलाया गया है. जिसमें कई सांसदों के नाम शामिल हैं.
- राजनाथ सिंह
- नितिन गडकरी
- रविशंकर प्रसाद
- धर्मेंद्र प्रधान
- सुषमा स्वराज
- अर्जुनराम मेघवाल
- निर्मला सीतारमण
- प्रकाश जावड़ेकर
- मुख्तार अब्बास नकवी
- रामविलास पासवान
- जीतेंद्र सिंह
- पीयूष गोयल
- आर के सिंह
- बाबुल सुप्रियो
- स्मृति इरानी
- सदानंद गौड़ा
- किरण रिजीजू
- संतोष गंगवार
- नरेंद्र सिंह तोमर
- पुरुषोत्तम रुपाला
- रमेश पोखरियाल निशंक
- गिरिराज सिंह
- राज्यवर्धन राठौर
- नित्यानंद राय
- वी के सिंह
- महेश शर्मा
- हरसिमरत कौर बादल
- साध्वी निरंजन ज्योति
- दिलीप घोष
ये वे सांसद होंगे, जिन्हें नए कैबिनेट में जगह दी जानी है. सूत्रों की मानें तो इस बार करीब 60 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. गठबंधन के तहत अकाली दल से हरसिमरत कौर और अपना दल से अनुप्रिया पटेल का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वहीं अरुण जेटली पीएम मोदी को पत्र लिख कर इस बार मंत्री न बनाए जाने की बात कह चुके हैं.
वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया है.
इस बार पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देशों को न्योता भेजा है. BIMSTEC (बे ऑफ बंगाल इनिशटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल, टेक्निकल ऐंड इकनॉमिक को-ऑपरेशन) में भारत के अलावा म्यांमार, बांग्लादेश, श्री लंका, थाइलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं.
शपथ ग्रहण समरोह में बिम्सटेक देशों के अलावा 8 और देशों के शासनाध्यक्ष, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, छह दर्जन देशों केराजदूत और उच्चायुक्त, सभी दलों के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. इस बार 8000 से ज्यादा मेहमान ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे.