प्रधानमंत्री महंगाई का म बोलने के लिए तैयार नहीं हैं :संपादकीय व्यंग्य (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)

ये अभी के प्रधानमंत्री हैं पिछले वाले प्रधानमंत्री को महंगाई पर ज्ञान दे रहे थे..ये कहते थे प्रधानमंत्री महंगाई का म बोलने के लिए तैयार नहीं हैं..लेकिन ये आज के प्रधानमंत्री महंगाई का म बोलने के लिए तैयार हैं.आज इसी पर बात करेंगे..(Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)
दोस्तों नेता आपको बेवकूफ बनाने के लिए कहते हैं किअंतराष्ट्रीय मार्केट में तेल के दाम बढे़ इसलिए हमने दाम बढ़ा दिए हैं..चुनाव शुरू होने के एक महीने पहले से और चुनाव खत्म होने तक एक नया पैसा दाम किसी भी चीज का क्यों नहीं बढ़ता है..हर चुनाव के 2 महीने अंतराष्ट्रीय बाजार के लोग मर जाते हैं क्या..या वो भारत में चुनाव की तारीखों वाली स्कीम लेकर बैठते हैं..कोई स्कीम विस्कीम नहीं होती दोस्तों सब सरकार के कंट्रोल में होता है..चुनाव के समय तेल के दाम गैस के दाम सीएनजी के दाम पीएनजी का दाम बढ़ाने से जनता भड़क जाएगी..इसलिए चुनाव के आस पास के महीनों में महंगाई नहीं बढ़ती है.. (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)
देश में राम राज आ जाता है और जैसे ही चुनाव खत्म होता है..डबल स्पीड से दो महीनों की कसर निकाल ली जाता है..और सबसे बड़ा झूठ ये बोला जाता है हम क्या करें जी..तेल की कीमतें तो बाजार के हवाले हैं..कांग्रेस बाजार के हवाले कर गई थी..बाजार में दाम बढ़ते हैं तो अपने आप बढ़ जाते हैं..2 महीने से तेल के दाम एक नया पैसा भी नहीं बढ़े..जबकि यूक्रेन और रूस चल रहा था..तब भी सरकार तेल की कीमतों पर गुटुरुवा मारे बैठे थी..जैसे ही चुनाव खत्म हुए लूटो अभियान जारी हो गया..और प्रधानमंत्री महंगाई का म बोलने के लिए तैयार नहीं हैं..महंगाई का माँ बोलने को तैयार नहीं हैं. (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation) .
पिछले 9 दिन में आठवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम..बढ़े हैं..पेट्रोल 100 रूपए पार हो चुका है..श्री गंगा नगर समेत कहीं कहीं तो 120 रूपए लीटर पहुंचने वाला है..कमर्शियल रसोई गैस पर 2 सौ पचास रूपए बढ़ गए हैं..कमर्शियल सिलेंडर अब 22 सौ 50 का हो चुका है..घरेलू सिलेंडर पर 50 रूपए बढ़ गए हैं..वो भी हजार के करीब पहुंचने वाला है..सीएन यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस पर 8 से 11 रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं..लखनऊ में सीएनजी अब 80 रूपए के पार हो चुकी है..पीएनजी यानी पाइप नेचुरल गैस के भी दाम बढ़ गए हैं..किराने का हाल पूछिए मत बताने बैठ जाएंगे..तो आप माथा पीट लेंगे..सरिया सीमेंट और कंट्रक्शन की चीजों में लगी महंगाई की आग के बारे में बताएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे..और प्रधानमंत्री महंगाई का म बोलने के लिए तैयार नहीं हैं महंगाई का म बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.. (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)
और हां जो लोग ये इस महंगाई के पीछे की ये वजह देते हैं कि सेना को इससे सैलरी दी जा रही है..तो वो आपकी भावनाओं से खेल रहे हैं..क्या इससे पहले सेना के जवानों को सैलरी नहीं मिलती थी..क्या इससे पहले कभी जहाज मिसाइलें वगैरह नहीं खरीदी गईं..भारत ने कई युद्ध लड़े लेकिन तब भी महंगाई की मार इस हिसाब की नहीं थी.. (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)
दोस्तों सिर्फ भारत के बारे में ही मत जानिए..भारत के पड़ोसी देशों का भी डाटा हमने निकाला है..उसे भी देखिए..क्योंकि मैं आपको कुएं के मेंढक की तरह एकतरफा आंकड़े नहीं दिखाती..तालिबानी सरकार वाले अफगानिस्तान में पेट्रोल 67 रूपए में है…श्रीलंका में 72 रूपए लीटर पेट्रोल है..बांग्लादेश में 78 रूपए में पेट्रोल है..हमारा पड़ोसी है जिसको हम बहुत कमतर आंकते हैं..भूटान हमारा पड़ोसी है यहां 86 रूपए में पेट्रोल है..नेपाल जिसको हम पेट्रोल देते हैं..हमसे लेकर भी अपने देश में हमसे सस्ता तेल बेचता है..यहां 97 रूपए लीटर तेल है वहीं पर भारत में पेट्रोल 100 के पार है कही कही 120 रूपए तक पहुंच गया है..ये तेल के दाम मैंने भारतीय रूपए में कन्वर्ट करके बताए हैं..इसलिए वहां की मुद्रा में दाम दिखाकर कमेंट में फर्जी की किच किच ना करें..और फिर भी इतना होने के बाद भी..प्रधानमंत्री महंगाई का म बोलने को तैयार नहीं हैं.. (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)
जब तेल की कीमत बढ़ेगी तो महंगाई अपने आप बढ़ जाएगी..हमारे देश के प्रधानमंत्री जो प्रधानमंत्री बनने से पहले महंगाई पर बड़े बड़े भाषण देते थे..अब महंगाई का मा बोलने को तैयार नहीं हैं दोस्तों महंगाई का म बोलने को तैयार नहीं हैं.. (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)
प्रधामंत्री ही क्योंकि बीजेपी के वो नेता जो पहले महंगाई पर सिलेंडर और सब्जी लेकर सड़क पर बैठते थे..वो भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं..मैं प्रज्ञा मिश्रा बीजेपी कांग्रेस समेत पूरे देश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहती हूं क्या आपके हिसाब से देश में महंगाई है या नहीं है..वो तमाम टीवी चैनल जो पिछली सरकारों में महंगाई डायन खाए जात है वाला गाना सब्जियों के साथ बजाकर देश का मनोरंजन करते थे..उन्होंने गाना छोड़कर सरकारी भजन बजाना शुरू कर दिया है..लेकिन फिर भी मैं पूरी जिम्मेदारी से कहती हूं प्रधानमंत्री जी महंगाई बहुत बढ़ गई है..देश चाहता है आप महंगाई पर कुछ करें.. (Prime Minister Narendra Modi is not ready to speak of inflation)