BRICS बैठक में PM मोदी ने उठाए पांच बड़े मुद्दे, ट्रंप ने बांधे तारीफ़ों के पुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक में मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए ‘पांच सुझाव’ दिए है.

prime minister narendra modi gives five suggestions informal meeting brics leaders
prime minister narendra modi gives five suggestions

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्‍स देशों के बीच तालमेल से एकतरफा फैसलों के दुष्‍परिणामों का निदान कुछ हद तक हो सकता है. हमें सुधारों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय और व्‍यापारिक संस्‍थाओं और संगठनों में आवश्‍यक सुधार पर जोर देते रहना होगा. निरंतर आर्थिक विकास के लिए आवश्‍यक ऊर्जा के संसाधन जैसे तेल और गैस कम कीमतों पर उपलब्‍ध रहना चाहिए.

दुनिया भर में कुशल कारीगरों का आवागमन आसान होना चाहिए. इससे उन देशों को भी लाभ होगा जहां आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा कामकाजी उम्र को पार कर चुका है.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए जरूरी सहमति का अभाव हमें शिथिल बना देगा. हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल करने के लिए मैं ब्राजील की सराहना करता हूं. मैं ब्राजिलिया में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन की उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें न्‍यू डेवलपमेंट बैंक द्वारा सदस्‍य देशों के भौतिक और सामाजिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तथा रिन्‍यूबल ऊर्जा कार्यक्रमों में निवेश को प्राथमिकता देनी होगी.

वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी हुई. ट्रंप ने पीएम मोदी से मिलते ही सबसे पहले उनको लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. और पीएम मोदी की जीत को बड़ी कामयाबी बताया. उन्होंने कहा- आपने बहुत अच्छा काम किया है.

ट्रंप ने कहा, मुझे याद है जब आप पहली बार पीएम बने थे तो भारत में कितने छोटे-छोटे ग्रुप सक्रिय थे. जो देश के लिए घातक थे. लेकिन पीएम मोदी ने उन सभी समूहों को एक साथ आकर काम करने के लिए मजबूर कर दिया. ये उनकी एक बड़ी जीत है.