PM मोदी ने ‘इमरान’ के सामने पाकिस्तान को घेरा, कहा- ऐसे लोगों को ज़िम्मेदार ठहराना जरूरी
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित एससीओ समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर इशारों में निशाना साधा है. उस वक्त इमरान खान भी सामने मौजूद थे.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में सबने श्रीलंका में हुए आतंक का घिनौना चेहरा देखा है. समाज को आतंक से मुक्त करना जरूरी है. इसके लिए सभी मानवताबादी ताकतें एक हों. आतंक से सभी देश मिलकर लड़ें. मौजूदा वक्त में आतंकियों की मदद करने वालों को जिम्मेदार ठहराया जाना जरूरी हो गया है. उन्होंने इसके लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने की भी मांग की.
व्यापार समझौते पर पीएम मोदी ने कहा कि व्यापार के साथ हम पीपुल टू पीपुल कनेक्टिविटी को भी बढ़ा रहे हैं. अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहुत जरुरी है और इस दिशा में एससीओ काम कर रहा है. एससीओ देशों में बेहतर कनेक्टिविटी बेहद जरुरी है. भारत एससीओ सदस्य देशों के बीच आर्थिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत अक्षय उर्जा का 6 और सौर उर्जा का 5वां सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश है.
बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकोव से मुलाकात की. जिसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए दी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच शंघाई समिट में कोई मुलाकात नहीं हुई. इमरान खान कई बार पीएम मोदी के सामने और बगल से गुजरे मगर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर देखा तक नहीं.
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रही दो दिवसीय शंघाई समिट का आज आखिरी दिन है. और भारत पहले ही कह चुका है कि एससीओ समिट के दौरान मोदी और इमरान की बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है. हालांकि, इमरान खान ने भारत के साथ रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद जताई है.