6 राज्यों के बदले राज्यपाल, राम नाईक की जगह इनको मिला UP, लालजी टंडन को मिला MP, देखें लिस्ट-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज शनिवार को कई राज्यों के राज्यपाल का तबादला किया है. अबतक का ये राष्ट्रपति का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. इससे पहले 15 जुलाई को राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश और गुरजात के नए राज्यपालों की नियुक्ति की थी.

- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है.
- मध्यप्रदेश की राज्यपाल रहीं आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.
- फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.
- आर एन रवि को नागालैंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.
- पश्चिम बंगाल में केसरीनाथ त्रिपाठी को हटाकर जगदीप धनखड़ को राज्यपाल बनाया गया.
- रमेश बैंस को त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया.
आनंदी बेन पटेल ने जनवरी 2018 में मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. वे राज्य की दूसरी महिला राज्यपाल थीं. इसके पहले सरला ग्रेवाल मार्च 1989 से फरवरी 1990 तक प्रदेश की राज्यपाल रही थीं. मगर अब वे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बन गई हैं. अबतक राम नाईक राज्यपाल का कार्यभार संभाल रहे थे. आनंदी 1988 में भाजपा में शामिल हुई थीं. आनंदी बेन मई 2014 से अगस्त 2016 तक गुजरात की मुख्यमंत्री भी रहीं हैं.
लालजी टंडन को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक माना जाता हैं. टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी भी माने जाते हैं. वाजपेयी के राजनीति से संन्यास लेने के बाद लालजी टंडन ने साल 2009 में लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़कर जीत दर्ज की और सांसद बने थे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1960 से की थी. टंडन दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे. मायावती और कल्याण सिंह की कैबिनेट में भी वे नगर विकास मंत्री रहे हैं. कुछ वर्षों तक वो नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं.
इससे पहले राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया था. और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल का पदभार दिया था.