राष्ट्रपति ने ‘संयुक्त-सत्र’ को किया संबोधित, बधाई के बाद गिनाईं ‘मोदी सरकार’ की योजनाएं, देखें लिस्ट-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को संबोधित कर रहे है. उन्होंने अपने अभिभाषण की शुरुआत बधाई से की और पहले सभी सांसदों को बधाई दी. उसके बाद चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी.

राष्ट्रपति ने कहा कि चुनाव कराने में सुरक्षाबलों का योगदान सराहनीय है. इस बार पहले से ज्यादा महिलाओं ने मतदान कर देश के गौरव को बढ़ाया है. तीन दशक बाद देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी है. इसके साथ ही राष्ट्रपति मोदी सरकार के 5 साल के एजेंडे को भी देश के सामने रख रहे हैं. राष्ट्रपति के संबोधन के बाद संसद का सत्र शुरू हो जाएगा. बतादें आज संसद सत्र का चौथा दिन है.
उन्होंने कहा कि देश के 61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मेरी सरकार पहले दिन से ही सभी देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है. जो किसान हमारा अन्नदाता है, उसकी सम्मान-राशि की पहुंच बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को देश के प्रत्येक किसान के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
- वर्ष 2022 तक देश के किसान की आय दोगुनी हो सके, इसके लिए पिछले 5 वर्षों में अनेक कदम उठाए गए हैं.
- कैबिनेट की पहली बैठक में ही छोटे दुकानदारों और रीटेल ट्रेडर्स के लिए एक अलग पेंशन योजना को मंजूरी दे दी गई है.
- नेशनल डिफेंस फंड से वीर जवानों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ा दी गई है.
- आज भारत मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। हमारे देश में प्रथम स्थान पाने की क्षमता है.
- इलाज के खर्च से गरीब परिवार आर्थिक संकट में फंस जाते हैं. इसलिए 50 करोड़ गरीबों को ‘स्वास्थ्य सुरक्षा कवच’ देने वाली विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ केयर स्कीम ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू की गई है.
- सरकार की सोच है कि न केवल महिलाओं का विकास हो, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास हो.
- महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के दंड सख्त बनाए गए हैं और नए दंड प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जा रहा है.
- सरकार बैंक सेवाओं को देशवासियों के दरवाजे तक पहुंचाने का काम भी कर रही है.
- उद्यमियों के लिए बिना गारंटी 50 लाख रुपए तक के ऋण की योजना भी लाई जाएगी.
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत, स्वरोजगार के लिए लगभग 19 करोड़ ऋण दिए गए हैं. इस योजना के विस्तार के लिए इसे 30 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
- कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आने वाले वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपए का और निवेश किया जाएगा.
- हर बहन-बेटियों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने हेतु तीन तलाक और निकाह-हलाला जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन जरूरी है.
- GST को और सरल बनाने के प्रयास जारी रहेंगे.
- कालेधन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा.
- भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान और अपाचे हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहे हैं.
- हमारे वैज्ञानिक चंद्रयान-2 के लॉन्च की तैयारी में लगे हुए हैं. चंद्रमा पर पहुंचने वाला ये भारत का पहला अंतरिक्ष यान होगा.
- जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए नए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया जायेगा, हमें अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाना ही होगा.
- आर्थिक अपराध करके भाग जाने वालों पर नियंत्रण करने में ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम’ उपयोगी सिद्ध हो रहा है.
- सरकार हाईवे के साथ-साथ रेलवे, एयरवे और इनलैंड वॉटरवे के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर काम कर रही है.
बतादें कि आज गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सदनों के सांसदों को बैठक के बाद रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किया है.