प्रयागराज मेयर के भतीजे ने दिखाई सत्ता की हनक, गुंडे बुलवाकर चलवाईं लाठियां

क्या एक नाली किसी की जान ले सकती है ? होने को तो कुछ भी हो सकता है. ऐसा ही एक ताज़ा मामला है प्रयागराज का जहां एक नाली की वजह से दो पक्षों में जमकर लाठियां बरसीं और फायरिंग भी हुई.

Prayagraj Lalapur Kand Meyer abhilasha gupta says
Prayagraj Lalapur Kand Meyer abhilasha gupta says

अब आते हैं मामले पर तो बात ये है कि प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र के कचरा गांव में सतीश मिश्रा अपने घर के पीछे से गन्दा पानी निकालने के लिए नाली बनवा रहे थे. मगर ये बात पड़ोसी तेज नारायण शुक्ला को पसंद नहीं आई और उन्होंने नाली का निर्माण कार्य रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि ये नाली मेरी जमीन से होकर जा रही है इसलिए ये नाली नहीं बनेगी.

खूब कहा सुनी हुई और धीरे धीरे बवाल बढ़ता गया. और सतीश मिश्रा के बेटे से ये देखा न गया उसने मारपीट के लिए शहर से अपने दोस्तों को बुला लिया. सोमवार को दोपहर का समय था 4-5 गाड़ियां हूटर बजाते हुए आईं और उसमें से सब लाठी लेकर उतरे और तेज नारायण शुक्ला पर बरस पड़े. उन लड़कों को जो भी सतीश मिश्रा का विरोधी दिखा सबको जमकर पीटा. साथ में कई राउंड फायरिंग भी की और जबरन नाली का निर्माण शुरू करा दिया.

इस मारपीट में तेज नारायण और उनके भतीजे सुन्दर लाल को गंभीर चोट लगी है. इसकी सूचना मिलते ही लालापुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस को आता देख सभी बदमाश लड़के वहां से भागने लगे. कुछ लोग तो अपनी गाडी ही छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने पहुँच कर मामले को किसी तरह शांत कराया. हमले में घायल हुए तेज नारायण शुक्ला ने थाने में सतीश मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी है. उसके बात सतीश मिश्रा की तरफ से तहरीर दी गई है.

इस बवाल के बाद से पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं. मामला इतना ज्यादा गंभीर हो गया कि यमुनापार के कई थानों की फोर्स और पीएसी से पूरा गांव छावनी बन गया है. लोगो की मानें तो सतीश मिश्रा आए दिन सत्ता की हनक दिखा कर पूरे गांव में दहशत फैलता रहता है. गांव वालों में चर्चा है कि सरकार के एक मंत्री के वहां सतीश मिश्रा का पुत्र गौरव रहता है. इसलिए उसने शहर से मारपीट करने वाले गुंडों को बुलवाया था. और दूसरी तरफ सतीश मिश्रा प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता के सगे भतीजे हैं.

पूरी पावर होने के बाद भला कोई कैसे चुप बैठे अपनी हनक तो दिखायेगा ही. वही सतीश मिश्रा ने तेज नारायण शुक्ला के साथ किया. ग्रामीणों ने मेयर पर असलहाधारी गुंडे भेजकर मारपीट का आरोप लगाया है. हमला करने वाला मुख्य आरोपी गौरव मिश्रा मेयर को दीदी बताता है. आरोपी गौरव मिश्रा अकसर मेयर अभिलाशा गुप्ता के साथ देखा गया है.

Meyer abhilasha gupta

जब मेयर अभिलाशा गुप्ता से इस हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हम लोग नेता लोग हैं. हमारे साथ पचास हज़ार लोग जुड़ते हैं अब इनको हम क्या कह सकते हैं इनके साथ कुछ होता है या कोई कुछ करता है. हम ये नहीं कह सकते की उसके साथ सही हुआ हो, हो सकता है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ हो. और वैसे भी मैं पुणे में थी और अभी लखनऊ में हूँ मुझे किसी भी बात की जानकारी नहीं है. मुझे भी मीडिया से ही पता चल रहा है. इस मामले पर मेरा कोई दबाव नहीं है. मैं पुलिस से भी कहूँगी की इसकी सही से जाँच हो और आरोपियों को सजा मिले.