प्रयागराज मेयर ‘अभिलाषा’ के करीबी का एक और विवाद, खुलेआम उड़ाईं कानून की धज्जियाँ, देखें वीडियो:-
प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र के कचरा गांव में नाली विवाद के बाद अब एक और बड़ा मामला सामने आया है. प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता के सगे भतीजे सतीश मिश्रा के बेटे गौरव का एक वीडियो सामने आया है.

ये वीडियो लोकसभा इलेक्शन के समय का है जिसको खुद गौरव मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो में दिख रहा है की गौरव वोट डालने गए हैं और वे अपना वीडियो भी बना रहे हैं और बीजेपी को वोट दिया है ये भी दिखाया है. जबकि कानून के हिसाब से आप बूथ के अंदर फोन नहीं ले जा सकते हैं. और किसी भी तरह का वीडियो और फोटो नहीं खींच सकते हैं.
ये एक अपराध है. ऐसा करने पर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है और वो जेल भी जा सकता है. मगर महापौर अभिलाषा के करीबी गौरव मिश्रा जो मेयर को अपनी दीदी बताता है. उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने खुलेआम वोटिंग के दौरान कानून की धज्जियाँ उड़ाईं पर प्रशासन आंख पर पट्टी बांधकर बैठा रहा.
अभी दो दिन पहले ही सोमवार को सतीश मिश्रा अपने घर के पीछे से गन्दा पानी निकालने के लिए नाली बनवा रहे थे. मगर ये बात पड़ोसी तेज नारायण शुक्ला को पसंद नहीं आई और उन्होंने नाली का निर्माण कार्य रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि ये नाली मेरी जमीन से होकर जा रही है इसलिए ये नाली नहीं बनेगी.
धीरे धीरे बवाल बढ़ता गया. और सतीश मिश्रा के बेटे से ये देखा न गया उसने मारपीट के लिए शहर से अपने दोस्तों को बुला लिया. सोमवार को दोपहर का समय था 4-5 गाड़ियां हूटर बजाते हुए आईं और उसमें से सब लाठी लेकर उतरे और तेज नारायण शुक्ला पर बरस पड़े. उन लड़कों को जो भी सतीश मिश्रा का विरोधी दिखा सबको जमकर पीटा. साथ में कई राउंड फायरिंग भी की और जबरन नाली का निर्माण शुरू करा दिया.

इस बवाल के बाद से पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं. मामला इतना ज्यादा गंभीर हो गया कि यमुनापार के कई थानों की फोर्स और पीएसी से पूरा गांव छावनी बन गया है. लोगो की मानें तो सतीश मिश्रा आए दिन सत्ता की हनक दिखा कर पूरे गांव में दहशत फैलता रहता है. गांव वालों में चर्चा है कि सरकार के एक मंत्री के वहां सतीश मिश्रा का पुत्र गौरव रहता है. इसलिए उसने शहर से मारपीट करने वाले गुंडों को बुलवाया था. और दूसरी तरफ सतीश मिश्रा प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता के सगे भतीजे हैं.
पूरी पावर होने के बाद भला कोई कैसे चुप बैठे अपनी हनक तो दिखायेगा ही. वही सतीश मिश्रा ने तेज नारायण शुक्ला के साथ किया. ग्रामीणों ने मेयर पर असलहाधारी गुंडे भेजकर मारपीट का आरोप लगाया है. हमला करने वाला मुख्य आरोपी गौरव मिश्रा मेयर को दीदी बताता है. आरोपी गौरव मिश्रा अकसर मेयर अभिलाशा गुप्ता के साथ देखा गया है.
जब मेयर अभिलाशा गुप्ता से इस हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हम लोग नेता लोग हैं. हमारे साथ पचास हज़ार लोग जुड़ते हैं अब इनको हम क्या कह सकते हैं इनके साथ कुछ होता है या कोई कुछ करता है. हम ये नहीं कह सकते की उसके साथ सही हुआ हो, हो सकता है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ हो. और वैसे भी मैं पुणे में थी और अभी लखनऊ में हूँ मुझे किसी भी बात की जानकारी नहीं है. मुझे भी मीडिया से ही पता चल रहा है. इस मामले पर मेरा कोई दबाव नहीं है. मैं पुलिस से भी कहूँगी की इसकी सही से जाँच हो और आरोपियों को सजा मिले.
देखें वीडियो:-
वीडियो सौ:- News1 India