PM मोदी और CM योगी का गुणगान करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने कामरान पर लाठी-डंडों से किया हमला

बरेली में भाजपा को सपोर्ट करने वालों की दुश्वारियों का अंत होता फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। कभी भाजपा को वोट करने पर तलाक दे दिया जाता है तो कभी भाजपा को सपोर्ट करने पर सामाजिक बहिष्कार के साथ साथ भाजपा से तौबा करने की शर्त रखी जाती है। (Praising PM Modi and CM Yogi was expensive, neighbor attacked Kamran with sticks )
बरेली से एक और ताजा मामला प्रकाश में आया है। बरेली थाना बारादरी के मोहल्ला सैलानी के घेर जाफर खा निवासी कामरान हसीब ने बताया वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के भक्त हैं । मोहल्ले में कामरान हसीब योगी जी मोदी जी का गुणगान करते रहे, (Praising PM Modi and CM Yogi was expensive, neighbor attacked Kamran with sticks )
कहता है योगी जी ने इतना गेहूं , नमक , चावल , रिफाइंड फ्री दे रहे हैं यह बहुत अच्छी सरकार है ।हम योगी को ही वोट देंगे ।इस बात से पड़ोस में रहने वाले गुलफाम टीपू जैनुल ने विरोध किया और कामरान हसीब की डंडों से पिटाई कर दी । साथ ही उसके सर पर बंदूक के बट प्रहार भी किया। हसीब बोला मोदी जी राम के अवतार है योगी जी श्री कृष्ण के अवतार है अपने आप को योगी जी मोदी जी का भक्त बताता है (Praising PM Modi and CM Yogi was expensive, neighbor attacked Kamran with sticks )
कामरान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने अपनी आपबीती बताई। वही इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कामरान मामले में करवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि कामरान ने तहरीर में कही भी भाजपा को सपोर्ट करने पर पिटाई की बात को नहीं बताया गया है। आपको बता दे कि भाजपा के समर्थन देने वालो के खिलाफ आए दिन इस तरह मामले बरेली में प्रकाश में आ रहे हैं लेकिन इस पर सख्त करवाई करने की जरूरत है। (Praising PM Modi and CM Yogi was expensive, neighbor attacked Kamran with sticks )