शिवपाल ने घोषित किये 10 प्रत्याशी, लखनऊ से डॉ. रमेश देंगे राजनाथ को टक्कर

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए दस और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. शिवपाल सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं और राज्यों में भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं.

pragatisheel samajwadi party 10 candidates declared lok sabha election
pragatisheel samajwadi party 10 candidates declared lok sabha election

शिवपाल की पार्टी ने दस प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है. इनमें सात उत्तर प्रदेश के हैं. एक महाराष्ट्र, एक मध्यप्रदेश और एक कर्नाटक से है. जौनपुर से प्रत्याशी को बदला गया है. शिवपाल ने कौशाम्बी से राजा भैया की जनसत्ता दल से भी अपना प्रत्याशी उतारा है. प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

  1. लखनऊ से डॉ. रमेश कुमार ठुकराल प्रत्याशी
  2. धौरहरा से पूर्व दस्यु मलखान सिंह प्रत्याशी
  3. बांदा से सुनीता देवी प्रत्याशी
  4. कौशाम्बी से राज देव प्रत्याशी
  5. गोंडा से कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमण्ड प्रत्याशी
  6. बांस गांव से सुरेंद्र प्रसाद भारती प्रत्याशी
  7. जौनपुर से संगीता यादव (डॉ.आरएस यादव के स्थान पर) प्रत्याशी
  8. महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट से कुंज बिहारी जुगल किशोर अग्रवाल प्रत्याशी
  9. मध्य प्रदेश के मोरैना से धारा शर्मा प्रत्याशी
  10. कर्नाटक के बेल्लागवी से दयानंद चिक्कामट प्रत्याशी हैं.

इससे पहले शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया था. पीएसपी ने अपने घोषणा पत्र में किसान, मुसलमान व गरीबों पर खास फोकस किया है.

  • किसानों को लागत का कम से कम ढाई गुना मिलेगा
  • किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था की जाएगी
  • उद्योगपतियों को गुंडा राज से बचाने के लिए अतिरिक्त फोर्स बल बनाया जएगा
  • गरीब मुसलमानो के लिए हज सुविधा आसान बनाई जाएगी
  • दरगाहों पर अवैध कब्जों पर रोक लगाई जाएगी
  • 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
  • जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी
  • ईमानदारी से जनगणना हो तो दलित और अल्पसंख्यक 50% होंगे
  • पुरानी पेंशन बिल की बहाली होगी
  • गरीब परिवार को बिना भेदभाव को दो कमरे मिलेंगे
  • शिक्षा मित्रों और स्वास्थ कर्मियों को स्थाई किया जाएगा

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..