यूपी में बिजली कनेक्शन हुआ सस्ता, अब हर घर में होगी बिजली, ये हैं नई दरें-
उत्तरप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना अब सस्ता हो गया है. और साथ ही नए कनेक्शन के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं का सिस्टम लोडिंग चार्ज पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नई कास्ट डाटा बुक जारी कर दी है. नई दरें 8 जुलाई से प्रभावी होंगी. ग्रामीण इलाकों में किसानों को इसका ज्यादा फायदा होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अब बिना किसी बाधा के सात हार्स पावर तक सिंगल फेज ट्यूबवेल कनेक्शन ले सकेंगे. नई दरों के हिसाब से अब सिंगल फेज मीटर के लिए उपभोक्ताओं को 872 रुपये देने होंगे. पहले इसकी कीमत 980 रुपये थी.
वहीं पहले बीपीएल उपभोक्ताओं को 1 किलोवॉट का कनेक्शन लेने पर 1415 रुपये देने पड़ते थे. अब 1280 रुपये देना होगा. इसी प्रकार से थ्री फेज मीटर की मौजूदा राशि 2956 को घटाकर 2668 रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही एलटी वितरण मेन्स के आगे 40 मीटर तक अगर 2 उपभोक्ता एक साथ विद्युत का कनेक्शन मांगते हैं तो उन्हें विभाग द्वारा एक खंभे की लाइन 40 मीटर की परिधि तक फ्री में बनाकर दी जाएगी. पहले ये व्यवस्था 3 कनेक्शन पर लागू थी.
नई दरें-
भार मौजूदा दर नई दर
एक किलोवाट (बीपीएल) 1405 1270
एक किलोवाट (सामान्य) 1755 1620
दो किलोवाट 2105 1970
पांच किलोवाट 7100 7057
उत्तर प्रदेश को बेहतरीन प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं. यूपी के हर जिले में बिजली पहुँचाने के लिए योगी की टीम बहुत तेजी से अपने काम में लगी हुई है.
वहीं इस जुलाई के महीने में सीएम योगी का महाअभियान चल रहा है. जिसमें स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण, महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, भ्रष्टाचारी अधिकारीयों के तबादले, और 16 जुलाई से शुरू होने वाली कांवण यात्रा भी है. सीएम योगी ने अधिकारियों से ये भी कहा है कि अगर इन कामों में कहीं भी चूक हुई तो सब पर कार्यवाही की जाएगी.