पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे, मच गई चीख पुकार, 40 लोग घायल, जानें कैसे हुआ हादसा ?

चुनावी माहौल में एक बड़ा हादसा हो गया है. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच शुक्रवार देर रात तेज धमाके के साथ पटरी से उतर गए हैं. ये हादसा देर रात एक बजे कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास हुआ.

poorva express derailed at kanpur
poorva express derailed at kanpur

ट्रेन में धमाके की आवाज से ही यात्रियों में जैसे हाहाकार मच गया हो. हादसा कैसे हुआ इसकी सही जानकारी तो नहीं है मगर लोगों का कहना है की ट्रेन दो हिस्सों में बंटने के बाद बेपटरी हो गई. एक के बाद एक नौ डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें 8 एसी कोच और पैंट्रीकार हैै. इस हादसे में 40 लोगों से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. रात 2.30 बजे जिलाधिकारी, एसएसपी, 30 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस पहुंच चुकी थीं और राहत-बचाव कार्य शुरू हो गया था.

कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया की अभी तक किसी भी यात्री की मौत की खबर नहीं आई है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है. पलटने वाले डब्बों में एस-8, एस-9, बी-1 से बी-5, एच-1, ए-1, ए-2, पैंट्री कार और सीटिंग कम लगेज रैक (एसएलआर) शामिल हैं.

घटना स्थल का जायजा लेने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी भी पहुंचे. रेलवे ने पूछताछ और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 जारी किए हैं. कानपुर शहर के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.  हादसे की वजह से 11 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

इलाहाबाद रेलवे- 0532-1072
कानपुर- 0512-1072, 0512-2323015, 2323016, 2323018
टूंडला- 0561-2220337, 220338
इटावा- 0568-8266382, 0568-8266383
अलीगढ़- 0571-2403458
मिर्जापुर- 0544-2220095

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि- पूर्वा एक्सप्रेस की खबर से मन आहत है. हम ईश्वर से सभी प्रभावित परिवारों तथा घायल यात्रियों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..