Polling Booth Station wise Result Jalaun Madhaugarh Vidhansaba Assembly constituency 2017

जालौन में 3 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में जालौन की 3 सीटे भी आती हैं. जालौन की 3 सीटों में से माधौगढ़ एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मूलचंद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. बीएसपी के गिरीश कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे..
गंगा के जलोढ़ मैदानों पर 4,549 किलोमीटर क्षेत्र में फैला जालौन ज़िला उत्तर में यमुना नदी द्वारा सीमाबद्ध है. जालौन की फ़सलों में गेहूँ, चना व सरसों शामिल हैं. कालपी नगर के समीप बबूल के वृक्षों के बाग़ान हैं. रामपुरा कृषि उपज का व्यापारिक केंद्र है. इसके प्रमुख ग्राम बंगरा कैलोर, रूरा कमशेरा मिझौना, सरावन गोहन उमरी, हरचऩदृपुर है तथा 5 तहसील है जिनमे जालौन के अलावा माधौगढ़, कोंच, कालपी और उरई शामिल हैं.
