Polling Booth Station wise Result Gorakhpur Urban Vidhansaba Assembly constituency 2017

गोरखपुर में 9 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में गोरखपुर की 9 सीटे भी आती हैं. गोरखपुर की 9 सीटों में से गोरखपुर नगरीय एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं.. कांग्रेस के राणा राहुल सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे..

गोरखपुर प्रशासनिक मुख्यालय और पूर्वोत्तर रेलवे (एन०ई०आर०) का मुख्यालय भी है. गोरखपुर एक प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्र है, जो अतीत से बौद्ध, हिन्दू, मुस्लिम, जैन और सिख सन्तों की साधनास्थली रहा है. किन्तु मध्ययुगीन सर्वमान्य सन्त गोरखनाथ के बाद, उनके ही नाम पर इसका वर्तमान नाम गोरखपुर रखा गया. यहाँ का प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर अभी भी नाथ सम्प्रदाय की पीठ है.

जनपद में वर्तमान समय में 7 तहसीले – सदर, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, सहजनवा, खजनी, बांसगांव व गोला है. राप्ती, घाघरा, रोहित, आमी, कुआना और गोर्रा जनपद में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदियां है. गोरखपुर में 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – कैम्पियरगंज, पिपराईच, गोरखपुर नगरीय, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, चौरी चौरा, खजनी, बांसगांव, चिल्लूपार हैं.

Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result
Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result

Polling Booth Station wise Result Gorakhpur Urban Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh