Polling Booth Station wise Result Gonda Vidhansaba Assembly constituency 2017

गोण्डा में 7 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में गोण्डा की 7 सीटे भी आती हैं. गोण्डा की 7 सीटों में से गोण्डा एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रतीक भूषण सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. बीएसपी के जलील खान दूसरे नंबर पर रहे थे..

गोण्डा के विधानसभा क्षेत्र- मनकापुर, महनोन, गोण्डा, तरबगंज, कटरा बाज़ार, करनैलगंज, गौरा हैं. गोण्डा जनपद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में घाघरा नदी के उत्तर देवीपाटन मण्डल गोण्डा में स्थित है. जनपद के पूरब की सीमा पर जनपद बस्ती, पश्चिम में जनपद बहराईच उत्तर में जनपद बलरामपुर और दक्षिण में फैजाबाद व बाराबंकी जनपद स्थित है.

ऐसा माना जाता है कि प्राचीन समय में अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम की गायें इस क्षेत्र में चरा करती थी, जिससे इस क्षेत्र का नाम “गोनर्द” पड़ा. यही कालान्तर में अपभ्रंश होकर गोण्डा कहलाया. आज भी बहुत से ग्रामीण “गोण्डा” को “गोंड़ा” कहते हैं.

Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result
Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result

Polling Booth Station wise Result Gonda Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh