Polling Booth Station wise Result Ghazipur Jakhanian Vidhansaba Assembly constituency 2017

ग़ाज़ीपुर में 7 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में ग़ाज़ीपुर की 7 सीटे भी आती हैं. ग़ाज़ीपुर की 7 सीटों में से जखनिया एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में एसबीएसपी के त्रिवेणी राम चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के गरीब दूसरे नंबर पर रहे थे..
गाजीपुर गंगा नदी के किनारे स्थित है. ये नगर उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा के बहुत करीब स्थित है. यहाँ की स्थानीय भाषा भोजपुरी और हिंदी है. गाजीपुर को लहुरी काशी भी कहा जाता है. गाजीपुर जिले के बहुत से युवा भारतीय सेना से जुङे हुए हैं इसलिए गाजीपुर जिले को वीरो की धरती भी कहा जाता है. एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर इसी जिले का हिस्सा है. जहां आज भी लगभग सभी घरों के न्यूनतम एक लोग सेना में तैनात है. गाजीपुर विश्व में सबसे बड़े अफीम के कारखाने के लिए प्रख्यात है. यहाँ हथकरघा और इत्र उद्योग भी हैं.
