Polling Booth Station wise Result Ghaziabad Sahibabad Vidhansaba Assembly constituency 2017

ग़ाज़ियाबाद में 5 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में ग़ाज़ियाबाद की 5 सीटे भी आती हैं. ग़ाज़ियाबाद की 5 सीटों में से साहिबाबाद एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस के अमरपाल दूसरे नंबर पर रहे थे..
14 नवंबर 1976 से पहले गाजियाबाद जिला मेरठ की तहसील थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री एन.डी. तिवारी ने 14 नवंबर 1976 को भारत के पहले प्रधान मंत्री, पं जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गाजियाबाद को जिला के रूप में घोषित किया. तब से गाजियाबाद सामाजिक, आर्थिक, कृषि और व्यक्तिगत मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है. गंगा, यमुना और हिन्डन यहाँ की मुख्य नदियाँ हैं, जो साल भर पानी से भरी रहती हैं. इसके अलावा ज़िले में कुछ बरसाती नदियाँ भी हैं जिनमे काली नदी प्रमुख है.
