Polling Booth Station wise Result Gautam Budh Nagar Noida Vidhansaba Assembly constituency 2017

गौतम बुद्ध नगर में 3 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में गौतम बुद्ध नगर की 3 सीटे भी आती हैं. गौतम बुद्ध नगर की 3 सीटों में से नोएडा एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पंकज सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी दूसरे नंबर पर रहे थे..
जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के पश्चिम में स्थित है. इस जिले की स्थापना 9 जून 1997 को बुलन्दशहर और गाजियाबाद जिलों के कुछ ग्रामीण व अर्द्धशहरी क्षेत्रों को काटकर की गयी थी. ग्रेटर नोएडा जिले के प्रशासनिक मुख्यालय है. जिला गौतम बुद्ध नगर के दादरी और बिसरख विकासखंड जिला गाज़ियाबाद से लिए गए, जबकि विकासखंड दनकौर और जेवर जिला बुलंदशहर से लिए गए.
