Polling Booth Station wise Result Fatehpur Husainganj Vidhansaba Assembly constituency 2017

फतेहपुर में 6 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में फतेहपुर की 6 सीटे भी आती हैं. फतेहपुर की 6 सीटों में से हुसैनगंज एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रणवेंद्र प्रताप सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस की उषा मौर्या दूसरे नंबर पर रही थीं..
फतेहपुर जिला इलाहाबाद मंडल का एक हिस्सा है. फतेहपुर शहर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. पवित्र नदियों गंगा और यमुना के तट पर स्थित, फतेहपुर का अर्थ पुराणिक साहित्य में किया गया था. भिटौरा, भृगु ऋषि की तपोस्थली के रूप में मानी जाती है. जिले की उत्तर सीमा गंगा नदी से सीमित है और इसकी दक्षिणी सीमा यमुना नदी है. जनपद फतेहपुर के मुख्य पर्यटक स्थलों के रूप में विख्यात पांडवकालीन प्राचीन मंदिर बाबा अश्वस्थामा धाम , सिद्ध पीठ मोटे महादेव मंदिर असोथर के दक्षिण में स्थित है.
