Polling Booth Station wise Result Faizabad Ayodhya Vidhansaba Assembly constituency 2017

फैजाबाद में 5 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में फैजाबाद की 5 सीटे भी आती हैं. फैजाबाद की 5 सीटों में से अयोध्या एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वेद प्रकाश गुप्ता चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के तेज नारायण पाण्डेय दूसरे नंबर पर रहे थे..
फैजाबाद उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है, जो अयोध्या शहर के साथ मिला हुआ एक नगर निगम है. भगवान राम, राममनोहर लोहिया, कुंवर नारायण, राम प्रकाश द्विवेदी आदि की ये जन्मभूमि है. इस शहर को अवध के नवाब द्वारा बसाया गया था. ये 6 नवंबर 2018 तक फैजाबाद जिला और फैजाबाद मंडल का मुख्यालय था, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने अयोध्या के रूप में फैजाबाद जिले का नाम बदलने और जिले के प्रशासनिक मुख्यालय को अयोध्या शहर में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी थी. फैजाबाद , सरयू नदी के दक्षिणी तट के किनारे जलोढ़ मैदान के उपजाऊ हिस्से पर बसा हुआ है. यहाँ प्रमुख फ़सलें धान, गन्ना, गेहूँ और तिलहन हैं.
