Polling Booth Station wise Result Etawah Vidhansaba Assembly constituency 2017

इटावा में 3 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में इटावा की 3 सीटे भी आती हैं. इटावा की 3 सीटों में से इटावा एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरिता भदौरिया चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं.. समाजवादी पार्टी के कुलदीप गुप्ता दूसरे नंबर पर रहे थे..
इटावा एक प्रमुख शहर एवं लोकसभा क्षेत्र है. इस शहर में कई खड्ड हैं. जिनमें से एक पुराने शहर (दक्षिण) को शहर (उत्तर) से अलग करता है. पुल और तटबंध, दोनों हिस्सों को जोड़ते हैं. इस शहर में कपास और रेशम बुनाई के महत्त्वपूर्ण उद्योग व तिलहन मिलें हैं. जिले में धान मिलें भी बहुत बड़ी संख्या में हैं. इटावा घी का वितरण केंद्र भी है.

Polling Booth Station wise Result Etawah Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh