Polling Booth Station wise Result Deoria Rudrapur Vidhansaba Assembly constituency 2017

देवरिया में 7 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में देवरिया की 7 सीटे भी आती हैं. देवरिया की 7 सीटों में से रुद्रपुर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जय प्रकाश निषाद चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस के अखिलेन्द्र प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे..
देवरिया को देवनगरी या देवस्थान भी कहा जाता है देवराहा बाबा की जन्म भूमि देवरिया शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि के लिए भी विख्यात है जो बरहज के आश्रम विद्यालय में है. इस जिले के वर्तमान क्षेत्र का एक हिस्सा उत्तर में हिमालय से घिरा हुआ है. देवरिया के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें – रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर और बरहज हैं. एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देवरिया है.
