Polling Booth Station wise Result Bulandshahr Anupshahr Vidhansaba Assembly constituency 2017

बुलंदशहर में 7 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बुलंदशहर की 7 सीटे भी आती हैं. बुलंदशहर की 7 सीटों में से अनूपशहर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संजय चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. बीएसपी के गजेंद्र सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे..
बुलन्दशहर का प्राचीन नाम बरन था. इसका इतिहास लगभग 1200 वर्ष पुराना है. इसकी स्थापना अहिबरन नाम के राजा ने की थी. ब्रिटिश काल में यहाँ राजा अहिबरन के वंशज राजा अनूपराय ने भी यहाँ शासन किया जिन्होंने अनूपशहर नामक शहर बसाया उनकी शिकारगाह आज शिकारपुर नगर के रूप में प्रसिद्ध है. पूर्व में गंगा नदी व पश्चिम में यमुना नदी बुलन्दशहर की सीमा बनाती है. बुलन्दशहर के उत्तर में मेरठ और दक्षिण में अलीगढ़ ज़िले हैं. पश्चिम में राजस्थान राज्य पड़ता है.
यहाँ की मुख्य उपजें गेहूँ, चना, मक्का, जौ, ज्वार, बाजरा, कपास एव गन्ना आम आदि हैं. बुगरासी में आम के बाग विदेशों तक मशहूर है. सूत कातने, कपड़े बनाने का काम जहाँगीराबाद में, बरतनों का काम खुर्जा, लकड़ी का काम बुलंदशहर व शिकारपुर में होता है.
