Polling Booth Station wise Result Bijnor Nehtaur (SC) Vidhansaba Assembly constituency 2017

बिजनौर में 8 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बिजनौर की 8 सीटे भी आती हैं. बिजनौर की 5 सीटों में से नहटौर एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओम कुमार चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस के मुन्नालाल प्रेमी दूसरे नंबर पर रहे थे..

बिजनौर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर एवं लोकसभा क्षेत्र है. कालिदास का जन्म भले ही कहीं और हुआ हो, किंतु उन्होंने इस जनपद में बहने वाली मालिनी नदी को अपने प्रसिद्ध नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का आधार बनाया. इसी धरती ने भारतीय फिल्म जगत को न सिर्फ प्रकाश मेहरा जेसे निर्माता एवं शाहिद बिजनौरी सरीखे कलाकार दिये बल्कि वर्तमान मे फिल्म एवं धारावाहिक के मशहूर लेखक एवं निर्माता दानिश जावेद जैसे साहित्यकार आज भी मुम्बई से बिजनौर का नाम रोशन कर रहे हैं. संपूर्ण जिला 5 तहसीलों में बँटा हुआ है-चाँदपुर, बिजनोर, नगीना, धामपुर और नजीबाबाद..

Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result
Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result

Polling Booth Station wise Result Bijnor Nehtaur (SC) Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh