Polling Booth Station wise Result Ballia Bairia Vidhansaba Assembly constituency 2017

बलिया में 7 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बलिया की 7 सीटे भी आती हैं. बलिया की 7 सीटों में से बैरिया एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के जय प्रकाश अचल दूसरे नंबर पर रहे थे..
बलिया भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने उल्लेखनीय योगदान के वजह से बागी बलिया (Rebel Ballia) के नाम से भी जाना जाता है. भोजपुरी यहाँ की प्राथमिक स्थानीय भाषा है. ये क्षेत्र गंगा और घाघरा के बीच के जलोढ़ मैदानों में स्थित है. अक्सर बाढ़ग्रस्त रहने वाले इस उपजाऊ क्षेत्र में चावल, जौ, मटर, ज्वार-बाजरा, दालें, तिलहन और गन्ना उगाया जाता है.
भारत के कई महान संत और साधु जैसे जमदग्नि, वाल्मीकि, भृगु, दुर्वासा आदि के आश्रम बलिया में थे. बलिया प्राचीन समय में कोसल साम्राज्य का एक भाग था. 1942 के अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन के वक़्त बलिया के क्रांतिकारियों ने चित्तू पाण्डे के नेतृत्व में बलिया को आजाद करा लिया था और स्वतंत्र सरकार की स्थापना कर ली थी.

Polling Booth Station wise Result Ballia Bairia Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh