Polling Booth Station wise Result Bahraich Matera Vidhansaba Assembly constituency 2017

बहराइच में 7 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बहराइच की 7 सीटे भी आती हैं. बहराइच की 7 सीटों में से मटेरा एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के यासर शाह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. बीजेपी के अरुण वीर सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे..

बहराइच पूर्व-मध्य उत्तर प्रदेश और नेपाल के नेपालगंज व लखनऊ के बीच रेलमार्ग पर स्थित है. तहसील और 14 विकास खंड (ब्लाॅक) हैं. महाराजा सुहेलदेव की गौरवगाथा इसी मिट्टी पर घटित हुई है. बहराइच जिला के उत्तरी भाग पर नेपाल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीमा है. जिले का उत्तरी भाग ताराई क्षेत्र है जो घने प्राकृतिक वन से ढ़का हुआ है. चकिया, सुजौली, निशंगरा, मिहिनपुरवा, बिची और बाघौली जिले के मुख्य वन क्षेत्र हैं.

सरजू और घाघरा, जिले की प्रमुख नदियां हैं. इसकी समुद्र तल से औसत ऊंचाई 126 मीटर (413 फीट) है. बहराइच का इतिहास बहुत पुराना है यहां पुरुषोत्तम श्रीराम और उनके लड़के लव और कुश ने राज किया था.

Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result
Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result

Polling Booth Station wise Result Bahraich Matera Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh