Polling Booth Station wise Result Baghpat Chhaprauli Vidhansaba Assembly constituency 2017

बागपत में 3 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में बागपत की 3 सीटे भी आती हैं. बागपत की 3 सीटों में से छपरौली एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में आरएलडी के सहेंद्र सिंह रमाला चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. बीजेपी के सतेंद्र सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे..
1857 की क्रांति यही की बड़ौत तहसील से शुरू हुई जो उस समय मेरठ का ही हिस्सा थी. मुग़ल साम्राज्य काल में इसका नाम “बागपत” रखा गया था. इसमें एक छोटी-सी मण्डी हुआ करती थी, जो 1857 के विद्रोह के बाद एक तहसील केन्द्र बनी और फिर धीरे-धीरे बढ़ती गई. सन् 1997 में इसे अलग कर के एक नया ज़िला बनाया गया. बागपत शहर यमुना नदी के तट पर स्थित है.
