Polling Booth Station wise Result Amethi Gauriganj Vidhansaba Assembly constituency 2017

अमेठी में 5 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में अमेठी की 5 सीटे भी आती हैं. अमेठी की 5 सीटों में से गौरीगंज एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. कांग्रेस के मोहम्मद नईम दूसरे नंबर पर रहे थे..
अमेठी उत्तर प्रदेश का 72वां जिला है जिसे B.S.P. सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई 2010 को अस्तित्व में लाया गया था. अमेठी में सुल्तानपुर जिले की तीन तहसील मुसाफिरखाना, अमेठी, गौरीगंज तथा रायबरेली जिले की दो तहसील सलोन और तिलोई को मिला कर एक जिले का रूप दिया गया है. गौरीगंज शहर अमेठी जिले का मुख्यालय है. जिले का मुख्य उद्योग कृषि है.
