Polling Booth Station wise Result Allahabad Phaphamau Vidhansaba Assembly constituency 2017

इलाहाबाद में 12 विधानसभा सीटें हैं. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. इन 403 विधानसभाओं में इलाहाबाद की 12 सीटे भी आती हैं. इलाहाबाद की 12 सीटों में से फाफामऊ एक विधानसभा सीट है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विक्रमाजीत मौर्या चुनाव जीतकर विधायक बने थे.. समाजवादी पार्टी के अंसार अहमद दूसरे नंबर पर रहे थे..

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है. प्रयागराज हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थान है. इसका प्राचीन नाम ‘प्रयाग’ है. प्रयाग स्थल पवित्रतम नदी गंगा और यमुना के संगम पर स्थित है. यहीं सरस्वती नदी गुप्त रूप से संगम में मिलती है, इसलिए ये त्रिवेणी संगम भी कहलाता है, जहां प्रत्येक बारह वर्ष में कुंभ मेला लगता है.

Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result
Uttar Pradesh Assembly constituency Polling Booth Station wise Result

Polling Booth Station wise Result Allahabad Phaphamau Vidhansaba Assembly constituency 2017 Uttar Pradesh