पुलिस ने लाइनमैन का हैलमेट न होने पर चालान काटा तो लाइनमैन ने अपने साथियों के साथ थाने की बिजली की लाइन काट दी.। (Police cut challan and lineman cut electricity)

बदायूं में पावर कॉरपोरेशन के लाइनमैन की बाइक का हैलमेट को लेकर चालान काटना पूरे थाने की पुलिस के लिए भारी पड़ गया। बाइक का चालान कटने से गुस्साए लाइनमैन ने अपने साथियों के साथ पुलिस थाने पहुंच कर थाने के अंदर की लाइन काट दी और एक वैध कनेक्शन छोड़ अन्य सभी कटिया कनेक्शन काटने से थाने की बिजली गुल हो गई। (police cut the challan lineman cut the power)
पूरा मामला बदायूं के कुवंरगांव थाना इलाके का है जहां कुवंरगांव विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात लाइनमैन अजय सोमवार को क्षेत्र के गांव कैली से लाइन जोड़कर बाइक से वापस लौट रहा था। लेकिन लाइनमैन अजय के पास हैलमेट नहीं था। रास्ते में पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था जहां उसे रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि दरोगा रामनरेश ने लाइनमैन अजय का हैलमेट न होने पर चालान कर दिया (police cut the challan lineman cut the power)
लाइनमैन का आरोप है कि उसने पुलिस को बताया कि वह लाइनमैन है और लाइन जोड़कर ही वापस लौट रहा है लेकिन पुलिस नहीं मानी और दरोगा ने उसकी बात न सुनते हुए उसका ऑनलाइन चालान कर दिया। चालान कटने से गुस्साए लाइनमैन अजय ने विद्युत उपकेन्द्र पहुंच अपने साथियों को पूरी बात बताई तो आक्रोशित लाइनमैन थाने जा कर वहां वैध और अवैध कनेक्शन की पड़ताल करने लगे। (police cut the challan lineman cut the power)
वहीं थाने के मात्र एक वैध कनेक्शन को छोड़कर सभी कनेक्शन काट दिये गए। अब ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि जिस पुलिस को ईमानदारी का पाठ पढाया जाता है वो पुलिस ही कटिया डालकर चोरी करती पकड़ी गयी। जिसके आक्रोशित लाइनमैनों ने कनेक्शन काटकर पुलिस को चेतावनी भी दे डाली कि अवैध रूप से बिजली कनेक्शन नहीं चलना चाहिए। इतना ही नहीं कनेक्शन काटने की विद्युत कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी करके अपने अधिकारियों को भी भेजी है। विद्युत कर्मचारियों द्वारा थाने के कटिया कनेक्शन काटे जाने के बाद जिसकी जिले भर में व्यापक चर्चा है कि पुलिस ही खुद चोरी कर रही है तो अन्य जगह के हालात क्या होंगे। वहीं दूसरी ओर डीएम दीपा रंजन ने भी जिले के 54 विभागों पर विद्युत बकाया वसूली के निर्देश दिये हैं। (police cut the challan lineman cut the power)