‘बाबा केदारनाथ’ पहुंचे PM मोदी, भोले की ‘पूजा-अर्चना’ कर पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा
चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुँच गए हैं. सुबह 9:37 पर उनका हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम में उतरा. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उनकी अगवानी की.

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए केदारनाथ धाम में सुबह 8 बजे से ही आम भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए गए थे. भगवान शिव की साधना के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी एक अलग ही अंदाज में केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने हल्के नीले रंग का चोला पहना हुआ है. कमर पर भगवा साफा बांधा हुआ है. वहीं सिर पर हिमाचली टोपी पहने हुए हैं.
हेलीकॉप्टर से उतर कर पीएम मोदी पैदल ही मंदिर पहुंचे. इसके बाद वे मंदिर के गर्भगृह में गए और यहां करीब 17 मिनट तक बाबा केदार की पूर्जा अर्चना की. इस दौरान पुजारियों ने पीएम मोदी को बाघम्बर भेंट किया तो वहीं, पीएम मोदी ने भी मंदिर में घंटा अर्पित किया. जानकारी के मुताबिक ये घंटा एक कुंतल का है. कहा जाता है कि मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में घंटा अर्पित करने की एक परंपरा है. पूर्जा अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की. फिर मंदिर के बाहर आ गए.

मंदिर से बाहर आते ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पीएम मोदी को शाल ओढ़ाया. और स्मृति चिह्न भी भेंट भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. फिर धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. और अधिकारियों से तमाम जानकारियां लीं. अब यहाँ से पीएम मोदी ध्यान गुफा में जाएंगे और आज रात वहीं प्रवास करेंगे.
अगले दिन रविवार को वह बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीनारायण के दर्शन करेंगे और दोपहर बाद दिल्ली लौट जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ में उनकी ये चौथी यात्रा है. मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी में एसपीजी ने 2 दिन के लिए मोर्चा संभाल लिया है. केदारपुरी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.