इत्रनगरी कन्नौज में गरजे PM मोदी, सपा-बसपा और कांग्रेस पर कसा तंज
वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद पीएम मोदी आज शनिवार को इत्रनगरी कन्नौज का मूड जानने के लिए पहुंच चुके हैं. यहाँ उन्होंने सभा को सम्बोधन करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर तंज कसा है.

सबसे पहले पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगवाए. फिर बोले इतनी तेज धूप में हजारों की भीड़ दिख रही है. मैं आप लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. इतनी तेज धूप के बाद भी आप मुझ से मिलने आए हैं. मैं इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा. परसों काशी वालों ने अवसरवादियों, महामिलावटियों के होश उड़ा दिये और आज आपने उनका हाल-बेहाल कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि आप सब विजय डंका बजाने यहां आए है.
उन्होंने कहा कि मेरा प्रचार वे परिवार कर रहे हैं जिनका बेटा मातृभूमि की सुरक्षा में तैनात है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आलू से सोना बनाने का वादा करती है. हम ऐसा वादा नहीं कर सकते. मैं आलू से सोना नहीं बना सकता, न मेरी पार्टी बना सकती है. भारत आतंक का सबसे बड़ा टार्गेट रहा है और पाकिस्तान इसका गढ रहा है.
सपा-बसपा वाले बताएं कि आतंकवादियों से डरते हैैं क्या जो उनको बचा रहे हैैं. ये प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैैं. इन्होंने कभी आतंकवाद रोकने के लिये कोई योजना बताई है क्या ? सपा बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले हैं क्या ?
पीएम बोले मैं देश में केसरिया क्रांति करना चाहता हूँ. केसरिया रंग सुनकर हिंदू विरोधी लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है. हम देश में ऊर्जा की क्रांति लाएंगे. सफेद शांति का संदेश देता है. हरा रंग ग्रीन रिवॉल्यूशन की प्रेरणा देता है. नीला रंग ब्लू रिवॉल्यूशन क्रांति का संदेश देता है. इस प्रकार से हम तिरंगे के रंगों का संदेश लेकर देश में क्रांति लाना चाहते हैं.