केरल: PM मोदी ने की ‘श्रीकृष्ण’ मंदिर में विशेष पूजा, मुस्लिम परिवार से खरीदे 112 किलो ‘कमल के फूल’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के त्रिसूर पहुंचे हैं. यहाँ के गुरुवायुरप्पन (श्री कृष्ण) मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कमल के फूलों से तुलादान किया. मोदी यहाँ पारंपरिक वेश-भूषा मुंडू पहने हुए नजर आए.

पीएम मोदी की विशेष पूजा में कमल के फूलों का इस्तेमाल हुआ. गुरुवायूर शहर में स्थित भगवान श्री कृष्ण का ये मंदिर करीब 5 हजार साल पुराना है. इससे पहले 2008 में मोदी ने इस मंदिर का दौरा किया था, जब वे दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. मोदी करीब एक घंटे तक मंदिर में रुके. मोदी कुछ देर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ‘अभिनव सभा’ को संबोधित करेंगे.
उनके आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. भगवान कृष्ण के इस मंदिर को केरल का द्वारका भी कहा जाता है. मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर केरल भाजपा अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह गुरुवयूर के मंदिर जाएंगे. यहीं से वे दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा के लिए मालदीव और श्रीलंका रवाना हो जाएंगे.
बतादें कि पीएम मोदी के पूजा के लिए एक मुस्लिम किसान परिवार से 112 किलोग्राम कमल के फूल खरीदे गए हैं. राज्य में 100 साल से मुस्लिम परिवारों का एक समूह कमल की खेती करता है. मल्लापुरम में प्री मॉनसून की स्थिति को देखते हुए कुछ फूल तमिलनाडु से भी मंगाए गए हैं. ऐसी मान्यता है कि गुरुवायूर मंदिर में कृष्ण मूर्ति कलियुग के प्रारंभ में स्थापित की गई थी.
गुरुवायूर सहित आसपास के आधा दर्जन मंदिरों में ही करीब 20 हजार कमल के फूल का इस्तेमाल रोजाना होता है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक, मंदिर का निर्माण वृहस्पति ने किया था. और 1638 में इसके कुछ हिस्से का पुनर्निमाण किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को तिरुपति भी जाएंगे.