आज PM मोदी लेंगे ‘देश के उम्मीदों’ की शपथ, ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे 8 हज़ार मेहमान

प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 मई को शाम 7 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे दी थी.

PM Narendra Modi Oath Ceremony today in rashtrapati bhavan
PM Narendra Modi Oath Ceremony today in rashtrapati bhavan

इस बार पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देशों को न्योता भेजा है. BIMSTEC (बे ऑफ बंगाल इनिशटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल, टेक्निकल ऐंड इकनॉमिक को-ऑपरेशन) में भारत के अलावा म्यांमार, बांग्लादेश, श्री लंका, थाइलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं. वहीं मोदी ने पाकिस्तान को इससे दूर रखा है क्युकी पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि क्षेत्र के विकास और तरक्की के लिए आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल जरूरी है. पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

आज सुबह प्रधानमंत्री सबसे पहले राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद वे अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, गिरिराज सिंह मौजूद थे. बापू और वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच शहीदों को नमन किया. यहाँ उनके साथ निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहें. बतादें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल 26 फरवरी को ही राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया था.

इधर बीजेपी के नए मंत्रिमंडल को लेकर अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बार बार मिलने पहुँच रहे हैं. कहा जा रहा है कि अभी तक मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के पीड़ित 50 परिवार दिल्ली पहुंच चुके हैं. ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समरोह में बिम्सटेक देशों के अलावा 8 और देशों के शासनाध्यक्ष, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, छह दर्जन देशों केराजदूत और उच्चायुक्त, सभी दलों के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. इस बार 8000 से ज्यादा मेहमान ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे. इस समारोह के चलते राष्ट्रपति भवन के आसपास के कई मार्ग बंद रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को राष्ट्रपति भवन के पास स्थित मार्गों से बचने की सलाह दी है.

शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ, नॉर्थ व साउथ फाउंटेन समेत विजय चौक, साउथ एवेन्यू, नार्थ एवेन्यू, दाराशिकोह रोड और चर्च रोड बंद रहेंगे. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ लगभग पांच दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे. हालांकि, सबकी नजरें इस पर होंगी कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश विभाग की अहम जिम्मेदारी किसे दी जाएगी और इस जीत में मोदी के बड़े सेनापति रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं.