PM मोदी और अक्षय कुमार की कुछ मज़ेदार बातचीत, खुले जीवन के कई राज, जानें-

देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और तीन चरणों के मतदान के ठीक अगले दिन आज बुधवार को पीएम मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार को एक विशेष इंटरव्यू दिया है. ये एक गैरराजनीतिक इंटरव्‍यू है. इसकी जानकरी अक्षय ने मंगलवार को ही दे दी थी.

pm narendra modi interview with akshay kumar
pm narendra modi interview with akshay kumar

अक्षय ने पूछा- कभी सोचा था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे? ये विचार कब आया. इसपर पीएम मोदी ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम बनूंगा. जो मेरा फैमिली बैकग्राउंड है उसमें मुझे कोई अच्छी सी नौकरी भी मिल जाती तो मां पड़ोसियों को गुड़ खिला देती. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि देश मुझे इतना प्यार क्यों दे रहा है.

अक्षय ने पूछा- सीएम से पीएम बने तो वहां से सबसे महत्वपूर्ण चीज आप क्या लाए थे ?‌ इसपर पीएम मोदी ने कहा शायद इससे पहले दूसरे प्रधानमंत्रियों को ये लाभ नहीं मिला जो मुझे मिला. वो ये है कि मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनकर आया. मैं गुजरात का सबसे लंबा समय तक रहा मुख्यमंत्री था. ये तजुर्बा शायद किसी को नहीं मिला. देवेगौड़ा साहब मुख्यमंत्री रहे थे, लेकिन कम समय के लिए. मैं मान सकता हूं कि ये चीज मैं वहां से लेकर आया जो आज देश के काम आ रही है.

अक्षय ने पूछा- अलादिन का चिराग मिल जाए तो क्या करेंगे आप. इसपर पीएम मोदी ने कहा- अगर मुझे अलादीन का चिराग मिल जाये तो मैं उसे कहूंगा की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें. उन्हें मेहनत करने की शिक्षा दें.

अक्षय ने पूछा- विपक्ष में आपके कोई दोस्त हैं ? क्या कभी चाय पीना, खाना वगैरह साथ होता है ? इसपर पीए मोदी ने कहा- जरुर, शायद एक परिवार के रूप में सभी दल के लोग जुड़े हुए हैं. गुलाम नबी आजाद मेरे अच्छे दोस्त हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी मेरे लिए साल में एक-दो कुर्ते भी देती हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भी उपहार भिजवाती हैं. और भी कई दोस्त हैं.

अक्षय कुमार ने पूछा- मेरा जो अनुभव है कि गुस्सा निकाल लेना अच्छी बात है. आपका क्या मानना है? इसपर पीएम मोदी ने कहा- मेरी जो 20-22 साल की ट्रेनिंग है, अच्छी चीजों से नकारात्मकता को दबाना सीखा है. चपरासी से लेकर अधिकारी तक, मुझे गुस्सा करने का अवसर नहीं मिला. अंदर तो गुस्सा होता होगा, लेकिन मैं व्यक्त करने से रोकता हूं. गुस्सा नुकसान करता है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..