जब PM मोदी के खड़े होते ही सभा में गूंजा ‘हर हर महादेव’, वाराणसी को दिए नायाब तोहफे
Ulta Chasma Uc : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला अंतरदेशीय जल मार्ग राष्ट्र को समर्पित किया. इस अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल से बंगाल के हल्दिया से वाराणसी तक जलमार्ग संचालित किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिंग रोड और लाल बहादुर शास्त्री (lal bahadur shastri) एयरपोर्ट रोड का उद्घाटन किया. वाराणसी (varanasi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15वां दौरा है.

जनता ने हर-हर महादेव के नारे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) का अभिवादन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हर हर महादेव (har har mahadev) के साथ अपने भाषण की शुरूआत करते हुए लोगों को छठ पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आस्था पवित्रता से भरे सूर्य उपासना के महापर्व पर माता बहनों को बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा कि चार दिन के ई पर्व से हर घर परिवार मा सुख समृद्धि क कामना है. आप सब लोग दीवाली, भाई दूज और गोवर्धन पूजा और देव दीपापली के साथ सब पर्व के एक साथ बधाई.

देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, समृद्धि की तरफ ले जाना है, गरीबी से मुक्त करना है. इसीलिए भाजपा हमेशा विकास पर बल देती है. विरोधी दलों को विकास की राजनीति पसंद नहीं. भाजपा के पास विकास का मजबूत इतिहास है. भाजपा सरकारों ने अच्छे परिणाम और बड़े परिवर्तन हासिल किए हैं.

जब हमने हल्दिया घाट पर जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा था तब मेरा मजाक बनाया गया था, लेकिन आज जब कंटेनर कोलकाता से यहां आया है तो सबका मुंह बंद हो गया है.

इस बार मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दीपावली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला. अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में, आपसे आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा करके धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए. काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए, पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है.

आज वाराणसी और देश, विकास के उस कार्य का गवाह बना है, जो दशकों पहले हो जाना चाहिए था. बाबतपुर हवाई अडडे से सड़क रिंग रोड और कनेक्टिविटी के साथ अन्य परियोजनाओं के साथ गंगा को प्रदूषण से रोकने वाली योजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है. यह बदलते बनारस की तस्वीर को और भव्य बनाएंगे.

मोदी जब अपना भाषण दे रहे थे तो वहां मौजूद जनता जोर जोर से मोदी मोदी के नारे लगा रही थी. मोदी को दो बार अपना भाषण रोकना पड़ा. मोदी ने मजाकिया अंदाज में नारे लगा रहे नवजवानों से बोले की आपके उत्साह प्यार के लिए नौजवानों का आभारी हूं, लेकिन इस जोश को बचा कर रखिये 2019 में इसकी जरूरत पड़ेगी.

अपनी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा, महामना के महान पुण्य कार्यों को याद करते हुए मैं उन्हें सादर नमन करता हूं.

लोकापर्ण- परियोजना का नाम और उसकी लागत
1- कचहरी से बाबतपुर तक फोर लेन सड़क का लोकापर्ण, 17. 25 किमी; कीमत 812. 59 करोड़ रूपया.
2. रिंग रोड फेज 1 -हरुआ से आजमगढ़ मार्ग गोइठहां का लोकापर्ण, 17 किमी सड़क, कीमत : 759.36 करोड़ रुपया.
3. रामनगर राल्हूपुर मल्टी मॉडल टर्मिनल का लोकापर्ण, कीमत 208 करोड़ रुपया.
4. तीन सीवेज पम्पिंग स्टेशन : 140 एमएलडी चौका घाट ,7.5 एमएलडी फुलवरिया और 3.7 एमएलडी सरैया का लोकापर्ण, कीमत : 34 करोड़ रुपया.
5. दीनापुर एसटीपी : 140 एमएलडी का लोकापर्ण, कीमत : 186.46 करोड़ रुपया.
6. इंटरसेप्शन सीवर और पंपिंग वर्क का लोकापर्ण: वरुणा नदी पर और आसपास 28 किमी, कीमत : 155 करोड़ रुपया.
7. तेवर ग्राम पेयजल योजना का लोकापर्ण: 15 बस्तियों में 6000 से ज्यादे आबादी को पेयजल मिलेगा। कीमत : 2 करोड़ 79 लाख रुपया.
8. आश्रय योजना के तहत लू ठण्ड से बचने वालो के लिए भवन का लोकापर्ण, कीमत 1.54 करोड़.
9. कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय देईपुर हॉस्टल का लोकापर्ण, कीमत 1.70 करोड़.
10. आईपीडीएस फेज 2 -123 किमी अंडर ग्राउंड बिजली वायर सारनाथ और बौद्ध पर्यटन स्थली का लोकापर्ण,18 नए ट्रांसफार्मर, 372 किमी ओवरहेड तारों का जंजाल हटाने के लिए 139 करोड़.

शिलान्यास- कीमत के साथ
1. रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क का शिलान्यास, 9 नाले बंद होंगे जो गंगा में गिरते हैं। 13 एमएलडी क्षमता ट्रीटमेंट प्लांट -72 करोड़.
2. किला कटरिया मार्ग चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का शिलान्यास -2 करोड़ 36 लाख.
3. एनएच का शिलान्यास- 7 पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ मरम्मत कार्य -3 करोड़ 16 लाख.
4. लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग का शिलान्यास, निर्माण ,सुंदरीकरण -20 करोड़ 99 लाख.
5. करौदी में ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास, 4 करोड़ 44 लाख.
6. सर्किट हाउस फस्र्ट फ्लोर मीटिंग हाल का शिलान्या, 3 करोड़ 24 लाख.
7. डोमरी रामनगर में हैलीपैड निर्माण कार्य का शिलान्यास, 4 करोड़ 94 लाख.

मोदी ने कहा आज जितनी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है इन सभी से रोजगार भी बढेगा. बेरोजगारों को काम करने का मौका मिलेगा. बीजेपी सरकार देश का विकास कर रही है. वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. इन चार वर्षों में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास साफ नजर आता है.

#बदलता_बनारस #PragatiKaHighway pic.twitter.com/jezk4ZAhET
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 11, 2018
Web Title : pm narendra modi give grand gift to varanasi
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.