वाराणसी में PM मोदी ने किया ऐतिहासिक ‘रोड शो’, आज करेंगे ‘नामांकन’

लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी ने बनारस को यादगार बना दिया. आज 26 अप्रैल को पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. मगर उन्होंने गुरुवार की शाम को ही ऐतिहासिक बना दिया.

pm narendra modi election campaign in varanasi lok sabha election 2019
twitter: @amitshah

अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरी पारी खेलने के लिए रोड शो लेकर पहुंचे मोदी के स्वागत में करीब लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से दशाश्वमेध घाट तक करीब पांच किमी लंबे रोड शो के दौरान वहां की सड़कों पर पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का ताँता लग गया था.

pm narendra modi election campaign in varanasi lok sabha election 2019
Twitter @narendramodi

इस मौके पर आज से ठीक पांच साल पहले का वाकया याद आता है जब नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2014 को वाराणसी से नामांकन किया था. इस दौरान भी भारी भीड़ उमड़ी थी, गली गली में मोदी-मोदी के नारे बुलंद हो रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मशहूर वाक्य कहा था- मुझे मां गंगा ने बुलाया है.

सात किलोमीटर लंबी उनकी यात्रा ढाई घंटे में दशाश्वमेध घाट तक पहुंची तो काशी अभिभूत थी. मोदी पर फिदा थी. मोदी ने भी काशी का दिल जीत लिया. पूरे काशी को मोदी ने भगवामय कर दिया. 2014 की तरह इस बार भी मोदी माँ गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे तो अतीत के साथ भविष्य के ख्वाब आंखों में तैरने लगे. गंगा घाट पहुँचते ही पुजारी ने उन्हें तिलक लगाया. हर तरफ बस मोदी, मोदी, मोदी के नारे गूंज रहे थे.

pm narendra modi election campaign in varanasi lok sabha election 2019
Twitter @narendramodi

गंगा आरती करने के बाद काशी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि क्षेत्र में अपने 5 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. बीते 5 वर्ष पुरुषार्थ के थे, आने वाले 5 वर्ष परिणाम के होंगे. यहां के लोगों से हमारा दिल का नाता है. हम यहां के सुख-दुख में बराबर के भागीदार हैं. पूरा देश बदलाव महसूस कर रहा है. नया भारत आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. हमारा रास्ता और रफ्तार सही है. विरोधी भी हमारा लोहा मानते हैं.

pm narendra modi election campaign in varanasi lok sabha election 2019
Twitter @narendramodi

उन्होंने कहा कि जब मैं 17 मई 2014 को काशी आया था तो मन में सवाल था कि क्या काशी की उम्मीदों पर खरा उतर पाउंगा, लेकिन आज लग रहा है कि बाबा के आशीर्वाद से काशी के बदलाव को दुनिया महसूस कर रहा है. समर्थ, सम्पन्न और सुखी भारत के लिए विकास के साथ-साथ सुरक्षा अहम है. साथियो, मेरा ये मत रहा है कि परिवर्तन तभी सार्थक और स्थायी होता है, जब जन-मन बदलता है.

pm narendra modi election campaign in varanasi lok sabha election 2019
Twitter @narendramodi

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..