मोदी ने की माया से अपील, कहा- ये चुनाव तय करेगा 21वीं सदी में भारत की स्थिति
लोकसभा चुनाव के हर चरण के पहले पीएम नरेंद्र मोदी संकल्प रैली करके अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. आज रविवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सुबह पता चला कि कश्मीर में भारतीय सेना ने कुछ आतंकवादियों को मार गिराया है. अब इसमें भी कुछ लोगों को ये परेशानी हो गई है कि आज जब मतदान चल रहा है तब मोदी ने आतंकवादियों को क्यों मारा ? आप ही बताओ अगर आतंकी बम-बंदूक लेकर सामने खड़ा है तो क्या वहां मेरा जवान चुनाव आयोग की अनुमति लेने जाए कि मैं इसको गोली मारूं या न मारूं ?
जब से कश्मीर में हम आए हैं, तब से हर दूसरे-तीसरे दिन सफाई होती रहती है. ये सफाई अभियान मेरा काम है भाई. आतंकवादियों को जब घर में घुस कर मारा गया तो आपको गर्व हुआ कि नहीं ? माथा चौड़ा हुआ कि नहीं ? मिठाई खाने का मन किया कि नहीं ? देश में एक बार फिर बुलंद सरकार देने का मन जनता ने बना लिया है. मोदी ने साफ कहा कि ये चुनाव 21वीं सदी में भारत की स्थिति तय करने वाला है.
वहीं पीएम मोदी ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि बहन जी आपके साथ गेस्ट हाउस में जो हुआ था उससे सारे देश की बहनों और बेटियों को पीड़ा हुई थी. अगर आप बेटियों की रक्षा के प्रति इतनी ही ईमानदार हैं तो आज ही, इसी समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लीजिए. इसके बाद गठबंधन पर उन्होंने कहा कि लोगों ने महामिलावट को इसलिए नकार दिया है क्योंकि लोगों ने पांच साल मजबूत फैसले लेने वाली सरकार देखी है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी वोट कटवा है. ये सैनिकों के सिर कटवाती है, कांग्रेस चाहती है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने का नारा लगाने वाले और भारत मां को गाली देने वाले सब मौज करे. कांग्रेस तो देशद्रोह कानून भी खत्म करने की बात करती है.