कांग्रेस ने बड़े-बड़े घोटाले किये लेकिन कहती है ‘हुआ तो हुआ’, अब जनता कह रही है ‘बस बहुत हुआ’

लोकसभा चुनाव का आख़िरी इम्तेहान बचा है जो 19 मई को होना है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आखिरी चरण में वाराणसी में भी वोटिंग होनी है. और विपक्षियों के लिए ये अहम् दिन है क्युकी वहां से पीएम मोदी प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं. और विपक्ष ने उनको हराने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहा है.

PM Narendra Modi Campaign In Madhya Pradesh address public rallie
PM Narendra Modi Campaign In Madhya Pradesh address public rallie

इसलिए आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. आज सोमवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रतलाम में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहाँ उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लिया. मोदी ने कहा, महामिलावटी लोग कह रहे हैं कि हुआ तो हुआ, और जनता कह रही है कि बस अब बहुत हुआ. नए भारत के तमाम संकल्पों को पूरा करने के लिए आपको पूरी शक्ति से कमल खिलाना है, आप के एक-एक वोट से चौकिदार को मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश में शासन किया लेकिन उन्हें आदिवासियों का ध्यान बिलकुल नहीं था. उनके चश्में में आदिवासी आते ही नहीं थे. मगर अटल जी की सरकार ने देश में पहली बार आदिवासियों के विकास के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया था. कांग्रेस सरकार के तमाम घोटालों का नाम लेते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पनडुब्बी घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, गैस कांड और भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन उनके पास सबका एक ही जवाब है कि ‘हुआ तो हुआ’

आज किसानों के घर पर पुलिस पहुंच रही है. कर्जदार किसानों के जेल जाने की नौबत आ रही है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब है तुगलक रोड चुनाव घोटाला. आजादी के 55 साल एक परिवार ने देश को ठगा है. क्या अब भी आप उनकों ठगने का मौका देना चाहते हो क्या ? वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं.

बतादें कि 19 मई को आखिरी और सांतवे चरण का मतदान होना है. इस चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..