5 सालों में PM मोदी की पहली ‘प्रेस कांफ्रेंस’, कहा- पूर्ण बहुमत से लौटेंगे

लोकसभा के इंतेहान में सभी पार्टियों को जो भी लिखना, पढ़ना, सुनाना था वो सब शुक्रवार को पूरा हो चुका है. अब इनकी किस्मत का फैसला 19 माई को जनता करेगी. कि किसको कितने नम्बर मिलते हैं. फिर 23 तारीख को ये पता चल जायेगा की किसकी शह होगी और किसकी मात.

pm narendra modi and amit shah press confrence
pm narendra modi and amit shah press confrence

आज बीजेपी ने भी आखिरी समय में एक इतिहास लिख दिया. पीएम मोदी नें आज अपने पांच सालों में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा.

शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हर योजना पर कड़ी नजर रखी है. हम 5 साल में 133 योजनाएं लेकर आए. मोदी सरकार ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. ये पहला चुनाव है जिसमें विपक्ष की ओर से महंगाई-करप्शन का मुद्दा ही नहीं है. हमारी सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. हर 15 दिन में एक योजना शुरू की है. जितने चुनाव हुए उसमें हमें जीत मिली है. ये सबसे विस्तृत चुनाव रहा है. हम एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. और हमारे नरेन्द्र मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से हुआ। दशकों बाद ऐसा हो रहा है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरा करने के बाद दोबारा जीतकर आएगी. सरकार सक्षम होती है तो रमजान भी होता है, आईपीएल भी चलता है, बच्चों का एक्जाम भी चलता है. जनता भी पहले से ज्यादा बढ़ चढ़कर आशीर्वाद दे रही है. पिछली बार 16 मई को नतीजा आया था और 17 मई को बहुत बड़ी कैजुल्टी हुई थी, आज भी 17 मई है.

इसी दिन सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी पर अरबो-खरबों का घाटा हुआ था. तब सट्टा कांग्रेस की 150 सीटों के लिए चलता था, भाजपा का 200 के आसपास चलता था, सबके सब डूब गए थे. वहीं ईमानदारी की शुरूआत भी 17 मई को हो गई थी. पीएम मोदी बोले लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..