‘केदारनाथ-बद्रीनाथ’ के दर्शन कर वापस लौटे मोदी, ममता ने ‘आचार संहिता’ उल्लंघन का लगाया आरोप
शनिवार को केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में करीब 17 घंटे से ज्यादा समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार सुबह गुफा से बाहर आये और केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कल गुफा में रहने के दौरान बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटा रहा. सिर्फ अपने में ही रहा. मैं इलेक्शन कमिशन का आभार मानता हूं कि ये दो दिन मुझे मिले. मेरा सौभाग्य है कि इस आध्यात्मिक भूमि पर आने का मुझे वर्षों से मौका मिलता रहा है. मैं भगवान से मांगता नहीं हूं. मांगना मेरी प्रवृति नहीं है. इसके बाद वे भगवान बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.
मोदी पहली बार भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं. उनके दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर, गांधी घाट, तप्तकुंड, बामणी गांव, माणा गांव, साकेत तिराहा और बदरीनाथ मंदिर परिक्रमा स्थल पर पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई थी. 10 बजे पीएम का काफिला साकेत तिराहा पर पंहुचा.
वहां से करीब 150 मीटर पैदल चलकर मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे. और भगवान बद्रीनाथ की पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री सिंह द्वार से बाहर आए. बीकेटीसी ने पीएम को बदरीनाथ का प्रतीक चिह्न और चौलाई के लड्डू भेंट किए.
बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने उन्हें शॉल भेंट किया. प्रधानमंत्री मोदी को देख वहां उपस्थित लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इस पर उन्होंने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. मंदिर समिति के गेस्ट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए.
इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मोदी की यात्रा के कवरेज को आचार संहिता का उल्लंघन बताया. उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया, हैरानी की बात है कि नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा बीते दो दिनों से मीडिया द्वारा व्यापक रूप से कवर की जा रही है. ये आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है.
मेरा सौभाग्य है कि आध्यात्मिक चेतना की भूमि पे जाने का मुझे कई वर्षों से अवसर मिलता रहा है।
जब केदारनाथ में आपदा आई तब दिल में एक कसक थी कि मुझे यहां कुछ करना चाहिए। मुझे काम करने का सौभाग्य मिला।
यहां का मेरा जो डेवलपमेंट मिशन है उसमें प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन हैं: पीएम pic.twitter.com/W4zTPjv6tZ
— BJP (@BJP4India) May 19, 2019